5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

0
1688
 5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

वैसे तो फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी कहा जाता है पर बहुत से ऐसे लोग है जो ये नही जानते की फरीदाबाद औद्योगिक नगरी होने के अलावा बहुत से आकर्षणों का केंद्र भी है हालाकि बहुत से लोग ऐसा नही सोचते। जब भी कभी लोगो का घूमने का मन होता है या उन्हें अपनी छुट्टियों में अपने परिवार वालो के साथ कुछ समय बिताना होता है तो वह दिल्ली या फिर गुड़गांव का रुख करते है।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

जबकि फरीदाबाद में भी ऐसी बहुत सी चीजे है जिनसे लोग अनजान है। फरीदाबाद एनसीआर के उन शहरों में से एक है जो अपने अंदर सबसे बेहद खूबसूरत जगहों को समेटे हुए है। आज हम आपको उन्ही चीज़ों से रूबरू कराने वाले है। हम आपको बताएंगे ऐसे 5 कारण जो ये साबित करते है की फरीदाबाद गुड़गांव से बेहतर है।

1. सूरजकुंड मेला



अंतराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला जिसे सूरजकुंड मेले के नाम से भी जाना जाता है पूरी दुनिया में मशहूर है। आप भी इस मेले से तो वाकिफ होंगे ही अगर नही तो हम आपको बता दे की दुनिया में सबसे बड़े हस्तशिल्प मेले के रूप में मशहूर ये मेला फरीदाबाद में हर साल फरवरी के महीने में लगता है।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

ये मेला पारंपरिक हस्तशिल्प और विभिन्न देशों की संस्कृतियों का संगम है। इस मेले में आकर दुनिया भर के कारीगर अपनी हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन करते है साथ ही आपको देश विदेश से आए कलाकारों व उनकी संस्कृतियों को देखने का मौका भी मिलता है।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

ये मेला पूरे हरियाणा में सिर्फ फरीदाबाद में ही आयोजित किया जाता है इसके अलावा ये मेला आपको कही और देखने को नहीं मिलेगा।

2. स्ट्रीट फूड और कैफे



भले ही गुड़गांव अपने कोजी कैफे और नाइट लाइफ के जाना जाता हो पर स्ट्रीट फूड के मामले में फरीदाबाद गुड़गांव से आगे है। फरीदाबाद ने स्ट्रीट फूड और कैफे के मामले में भी काफी तरक्की कर ली है।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

चाहे ओपन एयर कैफे हो या कोजी रेस्त्रां इस मामले में फरीदाबाद भी किसी से कम नही है। अब बात की जाए स्ट्रीट फूड की तो फरीदाबाद का स्ट्रीट फूड आज के समय में दिल्ली एनसीआर और गुड़गांव के स्ट्रीट फूड को बराबर की टक्कर दे रहा है।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

फरीदाबाद में भी ऐसे बहुत से फूड प्वाइंट और कैफे शामिल है जहा जाने के बाद आप दिल्ली गुडगांव तो जाना भूल जाएंगे।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

3. प्राचीन इतिहास और इमारतें



फरीदाबाद को औद्योगिक नगरी के रूप में तो सभी जानते है पर क्या आप इसके प्राचीन इतिहास और यहा की ऐतिहासिक इमारतों के बारे में जानते है? ऐसे कम ही लोग होंगे जो फरीदाबाद के प्राचीन इतिहास और इसकी विरासत से वाकिफ होंगे।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

फरीदाबाद का राजा नाहर सिंह किला हो या बाबा फरीद का मकबरा अपने इतिहास की दास्तान बखूबी बयान करते है। अगर आपको शहर की जाट संस्कृति और उसके इतिहास के बारे में जाना हो तो आप राजा नाहर सिंह किला का रुख कर सकते है।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

अब बात करते है बाबा फरीद के मकबरे की। फरीदाबाद का नाम इस मकबरे के इतिहास से जुड़ा है। ऐसा माना जाता है की फरीदाबाद शहर का नाम बाबा फरीद के नाम पर पड़ा जो की 12 सदी के सबसे पूजनीय संतो में से एक थे।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

ये फरीदाबाद की ऐसी जगहें है जो फरीदाबाद की प्राचीन कहानियां बयान करती है जबकि गुड़गांव में ऐसा कुछ नहीं जो अपने इतिहास और संस्कृति के बारे में बताती हो।

4. बेहतर कनेक्टिविटी



बात की जाए रोड और मेट्रो की कनेक्टिविटी की तो फरीदाबाद इस मामले में गुड़गांव से बेहतर है। नोएडा, साउथ दिल्ली और गुड़गांव से सटे सीमाओं पर फरीदाबाद रोड कनेक्टिविटी के मामले में बेहतर शहर है।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

गुड़गांव की मेट्रो कनेक्टिविटी ने अभी इतनी तरक्की नहीं की है जबकि फरीदाबाद पूर्वी दिल्ली,नोएडा यहां तक कि गाजियाबाद से भी बहुत आसानी से जुड़ा हुआ है।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

5. झीलें और अभयारण्य



प्रकृति के मामले में भी फरीदाबाद बहुत से लोगो के लिए आरक्षण का केंद्र है। फरीदाबाद में ऐसी बहुत सी झीलें और अभयारण्य है जिन्हे प्रकृति ने बहुत ही खूबसूरती से नवाजा है। मांगर गांव में स्थित धौज झील को देखने दूर दूर से लोग आते है और इसकी खूबसूरती में खो जाते है।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

इसके अलावा भारद्वाज झील, citm झील और सूरजकुंड झील ये सभी प्राकृतिक आकर्षण फरीदाबाद की खूबसूरती में चार चांद लगाते है। अरावली की पहाड़ियों में बसा असोला भट्टी वाइल्ड लाइफ सेक्चुअरी में आप कुछ प्राचीन बचे हुए वन्यजीवो की झलक देख सकते है।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर

इसके अलावा बहुत जल्द ही लोगो को फरीदाबाद में वाइल्ड लाइफ सफारी का मजा उठाने को मिलेगा। ये कुछ ऐसी चीजे है जो सिर्फ आपको फरीदाबाद में ही देखने को मिलेंगी।

5 ऐसे कारण जो साबित करते है आखिर क्यों Faridabad है Gurgaon से बेहतर



फरीदाबाद आज के समय में एक उभरते हुए शहर के रूप में देखा जाता है पर आज भी ऐसे बहुत से लोग है जो फरीदाबाद के मुकाबले में दिल्ली और गुड़गांव को बेहतर मानते है परंतु ऐसा नहीं है। फरीदाबाद भी किसी भी शहर से कम नही है। ये थे ऐसे 5 कारण जो ये बताते है की हमारा फरीदाबाद गुड़गांव से इन मामलो में बेहतर है। आपका इस बारे में क्या कहना है। हमे कॉमेंट में जरूर बताएं और आर्टिकल पसंद आया हो तो लाईक और शेयर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here