फरीदाबाद के निर्माण कार्यों में से दिल्ली मुंबई – एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड से आवाजाही हुई चालू

0
726
 फरीदाबाद के निर्माण कार्यों में से दिल्ली मुंबई – एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड से आवाजाही हुई चालू



फरीदाबाद में सभी सड़कों के निर्माण कार्य चल रहे है। इससे पहले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की आवाजाही रोक दी गई थी। जिसके चलते लोगों को काफी समस्या हो रही थी लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी। वही जाम की भारी स्थिति बनी रहती थी। जिससे लोग काफी परेशान थे लेकिन अब दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के सेक्टर 2 के पास सर्विस रोड पर वाहनों की आवाजाही चालू कर दी गई है। जिससे लोगों को जाम की स्थिति से काफी राहत मिली है।


आपको बता दें कि यहां का सारा ट्रैफिक तिगांव चौक पर रूट की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।जिससे जो अंडरपास निर्माण कार्य चालू है। वह जल्द से जल्द पूरा हो पाए और इसको तेजी से पूरा करने की उम्मीद भी जताई जा रही है। यहां पर पिलर भी खड़े कर दिए गए हैं। जबकि गार्डर रखने का काम किया जाना है।

फरीदाबाद के निर्माण कार्यों में से दिल्ली मुंबई - एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड से आवाजाही हुई चालू


फरीदाबाद में बायपास रोड को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की लिंक रोड से मिला दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रोड ऊपर जगह जगह अंडर पास और फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना उठानी पड़े। वहीं जाम की स्थिति का सामना करना पड़े। इसके साथ ही एक और सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। तो वहीं सड़कों को चौड़ा कर कर 12 रन बनाया जा रहा है।

फरीदाबाद के निर्माण कार्यों में से दिल्ली मुंबई - एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड से आवाजाही हुई चालू


वही ना केवल सड़क का निर्माण कार्य बल्कि मुख्य सड़क का काम भी शुरू करने से पहले एनएचएआई की ओर से जो बारिश का पानी भर जाता था। उसकी निकासी के ड्रेनेज लाइन और सर्विस रोड बनवाई जा रही है।जिससे वाहन का ट्रैफिक कोस पर डायवर्ट कर मुख्य सड़क बनाने का कार्य शुरू किया जा सके।


एनएचएआई की ओर से बाईपास रोड पर गांव शाहपुरा सेक्टर 2 चार और सेक्टर 17 के पास सर्विस रोड पर तारकोल की लेयर बिछाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। तिगांव चौक पर ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव रहता है। यहां बल्लभगढ़ से आने वाले ट्रैफिक, पलवल से दिल्ली की ओर जाने वाला ट्रैफिक और दिल्ली से पलवल जाने वाले वाहन और तिगांव से आने वाले ट्रैफिक आता है।

फरीदाबाद के निर्माण कार्यों में से दिल्ली मुंबई - एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड से आवाजाही हुई चालू


सर्विस रोड शुरू नहीं होने की वजह से अभी तक पूरा ट्रैफिक मुख्य लाइन से गुजरता था। इससे अंडरपास के लिए बनाए गए पिलर पर गार्डर रखने में दिक्कत आ रही थी। एनएचएआई ने सर्विस रोड को बनाकर वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। अब जल्द ही इनके ऊपर गार्डर रखने का काम शुरू कर दिया जाएगा ऐसे में यहां पर ट्रैफिक को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here