फरीदाबाद में चल रही है ठेकेदारों की मनमानी, हर्जाना भुगत रही है जनता

0
660
 फरीदाबाद में चल रही है ठेकेदारों की मनमानी, हर्जाना भुगत रही है जनता

सरकारी विभाग के अधिकारी और उनके लिए काम करने वाले नुमाइंदो में आपसी तालमेल ना बैठे तो आम जनता को परेशानी भुगतनी पड़ती है ऐसा एक मामला फरीदाबाद के वार्ड: 37 में देखने को मिला है जहा पर ठेकेदार की मनमानी का भुकतान आम जनता को करना पढ़ रहा है हुआ इस प्रकार की ठेकेदार ने वार्ड 37 में गलियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था।

लेकिन खुदाई के बाद काम को बिना पूरा किए काम बंद कर दिया महीने भर से ज्यादा समय हो गया है जिसके कारण वहां रहने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है जिसको लेकर यहां के पार्षद दीपक चौधरी ने निगम इंजीनियर राम जी लाल को शिकायत भी दी ।

फरीदाबाद में चल रही है ठेकेदारों की मनमानी, हर्जाना भुगत रही है जनता

इसके बाद रामजीलाल ने एक्सईएन पदम भूषण को फटकार लगाई और ठेकेदार को नोटिस तलब के लिए बोला, चीफ इंजीनियर ने यह भी कहा की यदि ठेकेदार नोटिस के बाद भी काम पूरा नहीं करता तो उनसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने एक्सईएन पदम भूषण को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है

फरीदाबाद में चल रही है ठेकेदारों की मनमानी, हर्जाना भुगत रही है जनता

बता दें कि वार्ड 37 में छठ पार्क वाली पॉकेट और नाहर सिंह कालोनी में 3 आरएमसी सड़के बननी है लेकिन 2 महीने होने बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है काफी दिनों से बंद पड़ा यह काम लोगो की परेशानी का कारण बन गया है । यहां पर रहने वाले लोगो का कहना हैं कि करीब दो महीने से गलियों को खोद से डाल रखा है जिसके कारण आए दिन यह हादसे होते है बच्चे और बुजुर्ग इस जगह पर गिर कर चोटिल हो जाते है

फरीदाबाद में चल रही है ठेकेदारों की मनमानी, हर्जाना भुगत रही है जनता

वही यह के मौजूदा पार्षद दीपक चौधरी का कहना है की इस में खुदी हुई गली के कारण करीब 500 लोगो को रोजाना परेशनी झेलनी पड़ती है हालांकि चीफ इंजीनियर को इस परेशानी से अवगत करा दिया गया है अब कितने दिन में यह काम पूरा होता है यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here