फरीदाबाद: 746ग्रा गांजा सहित अवैध तस्कर पर फरीदाबाद पुलिस ने पाया काबू, आरोपी को किया जेल में बंद

0
595
 फरीदाबाद: 746ग्रा गांजा सहित अवैध तस्कर पर फरीदाबाद पुलिस ने पाया काबू, आरोपी को किया जेल में बंद



डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन है जो फरीदाबाद की संजय कॉलोनी का निवासी है। क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस थाना सेक्टर 58 एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई थी आरोपी अवैध गांजा लेकर आ रहा है यदि नाका लगाए जाए तो आरोपी को गांजे सहित काबू किया जा सकता है।

फरीदाबाद: 746ग्रा गांजा सहित अवैध तस्कर पर फरीदाबाद पुलिस ने पाया काबू, आरोपी को किया जेल में बंद

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां पर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 746 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को काबू करके थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई।

फरीदाबाद: 746ग्रा गांजा सहित अवैध तस्कर पर फरीदाबाद पुलिस ने पाया काबू, आरोपी को किया जेल में बंद

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और वह नशे की आपूर्ति करने तथा बेचने के लिए राजीव कॉलोनी से किसी अनजान व्यक्ति से ₹4800 में गांजा खरीदकर लाया था जो क्राइम ब्रांच टीम द्वारा बरामद किया जा चुका है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के कई मुकदमे हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here