फरीदाबाद में लगातार हो रही है सरकारी आदेशों की अवहेलना, नही बनाया गया वेंडिंग जोन

0
782
 फरीदाबाद में लगातार हो रही है सरकारी आदेशों की अवहेलना, नही बनाया गया वेंडिंग जोन

पहले ही फरीदाबाद शहर अतिक्रमण जैसी गंभीर समस्या से दो-चार होता रहा है ऐसे में सरकारी आदेशों की अवहेलना करने से यह स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है । निगम कमिश्नर यशपाल यादव के आदेशों के बाद भी शहर में वेंडिंग जोन नही बन पाए है रेहड़ी पटरी वालों को वेल्डिंग में जगह ना मिलने के कारण शहर में अतिक्रमण पहले जैसा माहौल है वेंडिंग जोन बनाने के लिए कई वार्डों में ड्रा भी निकाले गए थे

मगर विरोध के चलते हुए इस कार्य को सफलता नहीं मिली और रेहड़ी पटरी वालों की वेल्डिंग जोन में जगह नहीं दे पाए बता देना निगम के 40 वार्डों में अभी तक 13200 रेहड़ी पटरी वालों के नाम पंजीकृत है निगम की ओर से लगभग 100 वेंडिंग जोन बनाए गए थे नगर निगम ने इसके लिए सर्वे भी किया था इस सर्वे के अनुसार वेंडिंग जोन में लगभग 21000 रेडी पटरी वालों को समायोजित किया जा सकता है ।

फरीदाबाद में लगातार हो रही है सरकारी आदेशों की अवहेलना, नही बनाया गया वेंडिंग जोन

कई भागों में पंजीकरण के लिए रेडी पटरी वाले आगे नहीं आ रहे थे जो रेडी वाले पंजीकृत है उनके लिए पिछले महीने नगर निगम ने वार्ड नंबर 7 8 और 10 में वेंडिंग जोन में रेडी वालों को जगह देने के लिए ड्रा निकालने की तैयारी की थी मगर रेहड़ी पटरी वालों के विरोध के कारण ड्रो को रद्द करना पड़ा।

फरीदाबाद में लगातार हो रही है सरकारी आदेशों की अवहेलना, नही बनाया गया वेंडिंग जोन

वार्ड के कई रेहड़ी पटरी वालों ने इस बात के लिए नाराजगी जताई कि दूसरे क्षेत्रों के रेहड़ी पटरी वालों को वेल्डिंग जोन में क्यों जगह दी जा रही है ऐसी ही पिछले दिनों वार्ड नंबर 13 में वेंडिंग जोन का ड्रा निकाला गया था तो यहां कम संख्या में रेहड़ी पटरी वाले पहुंचे थे इसके कारण ड्रॉ को रद्द करना पड़ा ।

फरीदाबाद में लगातार हो रही है सरकारी आदेशों की अवहेलना, नही बनाया गया वेंडिंग जोन

नगर परियोजना के अधिकारी द्वारका प्रसाद ने बताया कि वादों में रेहड़ी पटरी वालों को वेल्डिंग जोन में जगह दी जा रही है जिसके पंजीकरण के लिए ज्यादा से ज्यादा रेहड़ी पटरी वालों को आगे आना चाहिए ताकि उन्हें वेंडिंग जोन में जगह देने की प्रक्रिया को जारी रखा जाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here