फरीदाबाद की प्यास बुझाएगा गुरुग्राम का नहरी पानी,1041 करोड़ रूपए होंगे खर्च

0
1003
 फरीदाबाद की प्यास बुझाएगा गुरुग्राम  का नहरी पानी,1041 करोड़ रूपए होंगे खर्च

फरीदाबाद में पेयजल की समस्या काफी हो रही है। जिससे लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।ऐसे में लोग पांच से काफी परेशान हैं।शहर में ज्यादातर पानी की किल्लत देखने को मिल रही है। फरीदाबाद में पानी की किल्लत होने के कारण ग्राम के चंदू बुडेरा से लहरी पानी लाकर लोगों को प्यास बुझाने की योजना बनाई जा रही है। इससे लोगों की प्यास बुझाई जाएगी और साथ ही लोगों को पानी मिल सकेगा पेयजल की किल्लत से लोगों को राहत भी जल्द ही मिल जाएगी।


यह सभी योजना पानी की किल्लत के होने की वजह से बनाई जा रही है।इस प्रोजेक्ट पर करीब 1041 करोड रुपए का खर्चा आएगा।इस लक्ष्य को दो चरणों में पूरा करने की बात रखी गई है।पहले चरण में 280 एमएलडी पानी लाया जाएगा और दूसरे चरण में 280 एमएलडी पानी लाया जाएगा। स्मार्ट सिटी में जल्द ही पानी लाने की योजना बनाई गई है।

फरीदाबाद की प्यास बुझाएगा गुरुग्राम का नहरी पानी,1041 करोड़ रूपए होंगे खर्च

इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी गुरुग्राम के सिंचाई विभाग और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है। गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत बनी रहती है।जिससे लोगों को पानी की समस्या का काफी सामना करना पड़ता है लेकिन अब इसके लिए सिंचाई विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है साथ ही इसके लिए सर्वे किया जाएगा।

मथुरा रोड के एक तरफ रेनीवाल और दूसरी तरफ एनआईटी क्षेत्र में गुरुग्राम के चंदू बुधेरा से पेयजल आपूर्ति करने की योजना तैयार की जा रही है। एफएमडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इसका खाका तैयार करने की जिम्मेदारी ग्राम के सिंचाई विभाग को सौंपी गई है।योजना शुरू होने के बाद अरावली के आसपास बसे गांव सेक्टर सोसाइटी और एनआईटी के करीब 50 हजार से अधिक लोगों को पेयजल मिलने लगेगा।

फरीदाबाद की प्यास बुझाएगा गुरुग्राम का नहरी पानी,1041 करोड़ रूपए होंगे खर्च

इसे लेकर बीते दिनो एफएमडीए कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें अधिकारियों के द्वारा यह योजना प्रस्तुत की गई थी। इस योजना का विस्तृत खाका तैयार करने को कहा गया है। गुरुग्राम के चंदू खेड़ा से पानी को साफ करने के लिए भाखरी में प्लांट लगाया जाएगा।यहां से पानी साफ होने के बाद जिले के अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति की जाएगी जिससे जिले में पानी की कमी को दूर किया जा सके बताया जा रहा है

फरीदाबाद की प्यास बुझाएगा गुरुग्राम का नहरी पानी,1041 करोड़ रूपए होंगे खर्च

कि अभी पूर्वी छोर से पश्चिमी छोड़कर लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है इसलिए ग्रुप राम के पानी को भाखरी में साफ कर आपूर्ति किया जाएगा।
एन डी वशिष्ठ एनडीए के मुख्य अभियंता ने बताया की पानी की कमी को दूर करने के लिए सिंचाई विभाग और एफएमडीए संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करेंगे जल्द ही अंतिम रूप में दे दिए जाएंगे जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here