फरीदाबाद के सेक्टर -63-64 को बांटने वाली सड़क का हुआ बुरा हाल,लोग प्रशासन से लगा रहे गुहार

0
888
 फरीदाबाद के सेक्टर -63-64 को बांटने वाली सड़क का हुआ बुरा हाल,लोग प्रशासन से लगा रहे गुहार

फरीदाबाद में लगभग सभी सड़कों का बुरा हाल है लेकिन आप कई दिनों से निर्माण कार्य लगभग चालू है। अगर बात करें सेक्टर 63-64 को बांटने वाली सड़क तो वह भी इस वक्त जर्जर हो चुकी है। उसमें गहरे गहरे गड्ढे पड़ चुके हैं।जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती है। वही रात के समय वहां पर काफी अंधेरा हो जाता है जिससे दो पहिया वाहन चालको को ज्यादा समस्या होती है।

कहीं ना कहीं अंधेरा होने के कारण वाहन चालक गिर जाते हैं और उनको छोटे भी आ जाती हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी सड़क की तरफ ध्यान नहीं दे रही हैं।
आपको बता दें कि एचएसवीपी द्वारा 2 सेक्टर के बीच सड़कों को चार लेन बनाया जा चुका है वही सेक्टर-63 एक्साइड सड़क पर मार्केट विकसित हो चुकी है। लेकिन सेक्टर-64 की तरफ हरी पत्ती विकसित की गई हैं। सड़क पर पिछले 10 सालों से कंस्ट्रक्शन का काम नहीं हो पाया है कार पेंटिंग भी नहीं की गई है।

फरीदाबाद के सेक्टर -63-64 को बांटने वाली सड़क का हुआ बुरा हाल,लोग प्रशासन से लगा रहे गुहार

चार वर्ष पहले यहां पर पैचवर्क किया गया था। उसके बाद फिर पैचवर्क नहीं किया। अब सड़क में कई जगह पर गड्ढे बने हुए हैं। इन गांव के लोग इस सड़क से रोजाना आना-जाना करते हैं।
लोगों को गड्ढों के कारण काफी परेशानी हो रही है।यह गांव है जिससे रोज लोग आना जाना करते है।

फरीदाबाद के सेक्टर -63-64 को बांटने वाली सड़क का हुआ बुरा हाल,लोग प्रशासन से लगा रहे गुहार

सेक्टर-65-62, साहूपुरा, मलेरना, सुनपेड़, सागरपुर, डीग, पीएम डीग, असावटी, शाहपुर कलां, लढौली, फतेहपुर बिल्लौच, मांदकौल, जवां, पन्हैड़ा कलां, ककड़ीपुर, बढ़राम, नाई नगला, अटेरना, सदरपुर, घाघौट, गोपीखेड़ा, कटेसरा, कुरारा शाहपुर, अलावलपुर के लोग इस सड़क से निकलते हैं।

फरीदाबाद के सेक्टर -63-64 को बांटने वाली सड़क का हुआ बुरा हाल,लोग प्रशासन से लगा रहे गुहार

सड़क से दिल्ली-वडोदरा-मुंबई की एक्सप्रेस-वे व गांवों के लिए वाहनों का आवागमन होता है। सड़क पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती है। अंधेरे में कई बार लोग सड़क के गड्ढों में गिर कर घायल हो जाते हैं। प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। जयवीर तेवतिया, सेक्टर-64 का कहना है जब से सड़क बनाई है, तब से एक बार भी एचएसवीपी के अधिकारियों ने इसकी कारपेटिग नहीं की है।

फरीदाबाद के सेक्टर -63-64 को बांटने वाली सड़क का हुआ बुरा हाल,लोग प्रशासन से लगा रहे गुहार

तीन-चार वर्ष पहले गड्ढों पर पैचवर्क अवश्य किया था। अब तो पैचवर्क भी नहीं किया जा रहा है। मनोज कुमार, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी फरीदाबाद ने बताया की रमेश चौधरी बड़गुजर, सेक्टर-64 सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार के पास भेज दिया है। जल्दी ही मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here