TV जगत की पार्वती को फरीदाबाद के छोरे ने किया प्रपोज, वायरल हो रही फोटोज

0
1314
 TV जगत की पार्वती को फरीदाबाद के छोरे ने किया प्रपोज, वायरल हो रही फोटोज

फरीदाबाद शहर के लिए बुधवार का दिन बेहद गौरवशाली दिन है। बाढ़ मोहल्ले की गलियों से निकलकर सिने नगरी मुंबई तक का सफर तय करने वाले विकास पाराशर (Vikas Parasar) ने अपने जन्मदिन पर अपनी प्रेमिका सोनारिका भदौरिया (Sonarika Bhadoria) को सगाई की अंगूठी पहनाई। बुधवार को सारा दिन यह एंटरटेनमेंट चेनल्स पर चलती रही। सोनारिका भदौरिया इन दिनों देवों के देव, महादेव (Devo ke dev Mahadev) सीरियल में लीड रोल कर रही हैं। पिछले काफी समय से विकास और सोनारिका एक दूसरे को डेट कर रहे थे।

सोनारिका ने अपनी सगाई की तस्वीरें साझा करते हुए सोनारिका ने विकास पाराशर को जन्मदिन का एक प्यारा सा नोट लिखा।

TV जगत की पार्वती को फरीदाबाद के छोरे ने किया प्रपोज, वायरल हो रही फोटोज

उस नोट में उन्होने लिखा कि उस लड़के को जन्मदिन मुबारक हो, जिसके पास स्वर्ण (सोना) और स्टारडस्ट आत्मा का दिल है। वह लड़का जो मेरे दिमाग, मेरे दिल, मेरी आत्मा और यहां तक कि मेरे सबसे अस्त व्यस्त समय का ख्याल रखता है। वह लड़का जो मेरे लिए सुरक्षित जगह है और मेरा सबसे बड़ा रोमांच है, वह लड़का जो हमेशा मेरे सामने मजबूती से खड़ा रहता है और हर दिन मुझे चुनता है। वह लड़का जो खुले तौर पर, गहराई से और अपरिवर्तनीय रूप से मुझे प्यार करता है। वह लड़का जो मुझे एक नरम इंसान बनाता है, एक बेहतर इंसान। वह लड़का जो मुझ पर विश्वास करता है, वह मेरा समर्थन करता है और मेरे साथ खड़ा है। वह लड़का जिसने मुझे अपने दिल में बसाया है। – जन्मदिन मुबारक हो मंगेतर।

TV जगत की पार्वती को फरीदाबाद के छोरे ने किया प्रपोज, वायरल हो रही फोटोज

सोनारिका भदौरिया आखिरी बार शो इश्क में मरजावां में नजर आई थीं। उन्होंने दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली और देवों के देव महादेव में अभिनय किया है। अभिनेत्री फिर से अपने पूर्व सह-कलाकार आशीष शर्मा के साथ हिंदुत्व नामक एक आगामी फिल्म में दिखाई देंगी।

TV जगत की पार्वती को फरीदाबाद के छोरे ने किया प्रपोज, वायरल हो रही फोटोज

बता दें, विकास फरीदाबाद के बाढ़ मोहल्ला निवासी प्रमुख समाजसेवी संजीव पाराशर के पुत्र हैं। विकास ने 12वीं कक्षा फरीदाबाद के सतयुग दर्शन विद्यालय से की, इसके बाद वे मुंबई में एक्टिंग का कोर्स चलने गए। वहीं उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपनी अलग पहचान बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here