फरीदाबाद के छात्रों को 10वी के बाद चाहिए स्कॉलरशिप, तो देनी होगी यह खास परीक्षा

0
517
 फरीदाबाद के छात्रों को 10वी के बाद चाहिए स्कॉलरशिप, तो देनी होगी यह खास परीक्षा

फरीदाबाद: विद्यार्थियों के इंतजार खत्म करते हुए शिक्षा विभाग ने सुपर-100(दसवीं कक्षा के बाद 11वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों की स्कॉलरशिप के लिए होती है यह परीक्षा) की लेवल-1 की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सूचना जारी कर दी है। परीक्षा का आयोजन 4 जून को होगा। सुपर-100 परीक्षा में ‌ हिस्सा लेने से पहले छात्रों को पंजीकरण कराना आवश्यक है। इस परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर भी पूरी तैयारी है।

सुपर-100 की परीक्षा के लिए शिक्षा निदेशालय ने 31 मई तक पंजीकरण किए थे। चार जून को होने वाली लेवल-1 की परीक्षा के बाद 20 जून को परिणाम जारी किया जाएगा।

फरीदाबाद के छात्रों को 10वी के बाद चाहिए स्कॉलरशिप, तो देनी होगी यह खास परीक्षा

परीक्षा केंद्र औद्योगिक जिले में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल एनआइटी तीन में बनाया गया है। इसके लिए 174 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, जोकि परीक्षा में शामिल होंगे।

फरीदाबाद के छात्रों को 10वी के बाद चाहिए स्कॉलरशिप, तो देनी होगी यह खास परीक्षा

इस परीक्षा में चयनित छात्रों के लिए लेवल-2 की प्रक्रिया 24 जून से 8 जुलाई तक पूरी की जाएगी। 10 जुलाई को लेवल-2 का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद 15 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी।

फरीदाबाद के छात्रों को 10वी के बाद चाहिए स्कॉलरशिप, तो देनी होगी यह खास परीक्षा

बता दें कि पहले हरियाणा के मात्र रेवाड़ी जिले में एक कोचिंग सेंटर था। लेकिन वर्ष 2020 में रेवाड़ी के अलावा पंचकूला, करनाल व हिसार में भी सेंटर बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here