फरीदाबाद की महिलाओं को कैसे मिलेगा इंसाफ , जब पुलिस पर ही उठ रही है उंगलियां

0
636
 फरीदाबाद की महिलाओं को कैसे मिलेगा इंसाफ , जब पुलिस पर ही उठ रही है उंगलियां

शादीशुदा महिला ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर पर नौ साल तक शारीरिक शोषण व अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है । आरोप है की सब इंस्पेक्टर ने महिला को शादी का झांसा भी दिया था । महिला ने जब इस जुर्म के खिलाफ आवाज उठाई और शिकायत करने के लिए सेक्टर 30 के थाने में गई तो आरोपी की पत्नी और बेटे ने महिला को जान से मारने की धमकी दी ।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने सब इंस्पेक्टर व उसके बेटे और उसकी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज की ।पल्ला थाना एरिया की 42 साल की महिला की अपने पति से अनबन है । पति दिल्ली में रहता है , महिला यहां अकेली रहती है । महिला ने पुलिस को बताया की वह रविंद्र सिंह को 15 अप्रैल 2013 से जानती है ।

फरीदाबाद की महिलाओं को कैसे मिलेगा इंसाफ , जब पुलिस पर ही उठ रही है उंगलियां

रविंद्र सिंह सेक्टर 55 में भी चौकी इंचार्ज रहे है । फिलहाल उनकी पोस्टिंग आर्थिक अपराध शाखा पुलिस में है । आरोप है की रविंद्र ने शादी का झांसा दिया , फिर महिला के घर जाने लगा ।शादी का झांसा देकर रेप भी कई बार किया ।

आरोप है की रविन्द्र पी कर मारपीट भी करता था । कई बार महिला घर से भाग कर अपनी जान बचाती थी , जाने कितनी बार उसने पुलिस में होने का रोब दिखा कर भी महिला को मानसिक रूप से परेशान किया ।

फरीदाबाद की महिलाओं को कैसे मिलेगा इंसाफ , जब पुलिस पर ही उठ रही है उंगलियां

ये सब कई बार सहन करने के बाद महिला ने अंत में परेशान हो कर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की । शिकायत के आधार पर जांच महिला थाना सेंट्रल पुलिस को सौंप दी गई । हालाकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन रविंद्र सिंह ने सभी आरोप बेबुनियाद बताए है । उनका कहना है की महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here