ठहरिए ज़रा अपने शहर स्मार्ट सिटी के ये बुझे रंग भी देखते जाइए

0
522
 ठहरिए ज़रा अपने शहर स्मार्ट सिटी के ये बुझे  रंग भी देखते जाइए

शहर के सबसे ज्यादा व्यस्त चौराहे सेक्टर 21ए / सी की क्रॉसिंग पर तीन महीने से ज्यादा से ट्रैफिक लाइट खराब है पर उसपे किसी का ध्यान नहीं है। शहर के अति व्यस्ततम चौराहे सेक्टर 21-ए/ सी की क्रॉसिंग पर तीन महीने से ज्यादा से ट्रैफिक लाइट चालू नहीं होने के कारण वाहन चालकों पर खतरा मंडरा रहा है। बड़खल पुल से सूरजकुंड रोड पर जाने वाला ट्रैफिक स्पीड में निकलता है, जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है।

स्मार्ट सिटी प्रबंधन एवं ट्रैफिक पुलिस के प्रति सेक्टर 21-ए के प्रगतिशील बुद्धिजीवियों और वाहन चालकों में रोष व्याप्त वाहन है। चालकों का समाजसेवी युगल किशोर शर्मा, रहता है गुलशन गुलाटी, दबाव, हो सुभाष शर्मा, सकता है अर्जुन भल्ला हादसा आदि लोगों ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रबंधन द्वारा धीमी गति से कार्य किए जाने के कारण अभी तक ट्रैफिक लाइट महज शोपीस बन गई हैं।

ठहरिए ज़रा अपने शहर स्मार्ट सिटी के ये बुझे रंग भी देखते जाइए

इससे सेक्टर 21-सी की तरफ सड़क पार करना पैदल यात्रियों खासकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं है।

समाजसेवी युगल किशोर शर्मा, गुलशन गुलाटी, सुभाष शर्मा, अर्जुन भल्ला आदि लोगों ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रबंधन द्वारा धीमी गति से कार्य किए जाने के कारण अभी तक ट्रैफिक लाइट महज शोपीस डिब्बे की तरह बने हुए हैं और चालू अवस्था में नहीं हैं।

ठहरिए ज़रा अपने शहर स्मार्ट सिटी के ये बुझे रंग भी देखते जाइए

इससे सेक्टर 21-सी की ओर सड़क पार करना पैदल यात्रियों खासकर वरिष्ठ नागरिकों, महिआओं और बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं है। ट्रैफिक लाइट बंद रहने या ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति में वाहन चालक भी तीव्र गति से निकलते हैं।

ठहरिए ज़रा अपने शहर स्मार्ट सिटी के ये बुझे रंग भी देखते जाइए

लोगों का ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से अनुरोध है कि स्मार्ट सिटी प्रबंधन के साथ तालमेल बैठाकर सेक्टर 21-ए-सी क्रासिंग की रेड लाइट को यथाशीघ्र चालू कराएं। जिससे वाहन चालकों एवं पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित आवागमन हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here