अब रखी जाएगी ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों पर नजर, फरीदाबाद में बनाए जाएंगे 3 नए ध्वनि प्रदूषण नापने के स्टेशन

0
1582
 अब रखी जाएगी ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों पर नजर, फरीदाबाद में बनाए जाएंगे 3 नए ध्वनि प्रदूषण नापने के स्टेशन

स्मार्ट सिटी में चौक चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस की सख्ती के बावजूद ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालक लापरवाही से वाहन चला रहे हैं। पुलिस ने पिछले साल 2020 में बिना साइलेंसर सड़कों पर दौड़ने 98 वाहनों के चालान काटे थे, जबकि वर्ष 2021 में ऐसे वाहनों की संख्या बढ़कर 297 तक पहुंच गई, जो बीते वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक है। जबकि पुलिस हर माह ऐसे वाहन चालकों के औसतन 25 चालान भी कर रही है।

शहर में वायु प्रदूषण के चलते शहर की आबोहवा पहले ही खराब है, रही सही कसर ध्वनि प्रदूषण ने पूरी कर दी है। मामले में लापरवाह चालकों की भूमिका कम नहीं।
हरियाणा के शहर फरीदाबाद में तीन जगह स्टेशन बनाने के लिए किया गया टेंडर पास। ध्वनि प्रदूषण का रियल टाइम डाटा बनाया जाएगा – एस नारायण हरियाणा स्टेट प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सेक्रेटरी मेंबर।

अब रखी जाएगी ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों पर नजर, फरीदाबाद में बनाए जाएंगे 3 नए ध्वनि प्रदूषण नापने के स्टेशन


हरियाणा में पहली बार फरीदाबाद जिले में ध्वनि प्रदूषण मापने के लिए 3 स्टेशन बनाने का फैसला लिया गया है। हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से फरीदाबाद में उन तीन जगहों की लोकेशन मांगी गई है, जहां स्टेशन लगाए जा सकें। इन स्टेशन पर ध्वनि मापने की रियल टाइम मॉनीटरिंग होगी।

अब रखी जाएगी ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों पर नजर, फरीदाबाद में बनाए जाएंगे 3 नए ध्वनि प्रदूषण नापने के स्टेशन

जिस इलाके में ज्यादा शोर दर्ज किया जाएगा, वहां स्पेशल कैंपेन चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। फरीदाबाद प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने स्टेशन की लोकेशन के लिए जगह सरकार को भेज दी है। ट्रैफिक और इंडस्ट्री का शोर बढ़ रहा ज्यादा: फरीदाबाद में ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। जिस कारण ज्यादा शोर रहता है।

इंडस्ट्रियल शहर होने के कारण यहां इंडस्ट्री का शोर भी ज्यादा है। हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पास ऐसा कोई डेटा नहीं है कि वह बता सके कि किस इलाके में कितना शोर दर्ज हुआ।

अब रखी जाएगी ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों पर नजर, फरीदाबाद में बनाए जाएंगे 3 नए ध्वनि प्रदूषण नापने के स्टेशन

हालांकि वायु प्रदूषण का पता लगाने के लिए शहर में 4 जगह सेक्टर-30, 11, 16 व एनआईटी में स्टेशन बनाए गए हैं। ध्वनि प्रदूषण का स्तर मापने के लिए कोई स्टेशन नहीं है। शोर कम करने की कवायद से उम्मीद है कि आने वाले समय में लोगों को राहत मिलेगी।

अब रखी जाएगी ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों पर नजर, फरीदाबाद में बनाए जाएंगे 3 नए ध्वनि प्रदूषण नापने के स्टेशन

अभी शहर के लोग शोर से परेशान रहते हैं। हरियाणा स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद की रीजनल ऑफिसर स्मिता कनौडिया ने बताया कि मुख्यालय की तरफ से तीन जगहों के नाम फाइनल करने को कहा गया था। नाम फाइनल कर भेज दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here