एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इन दिनों परेशानी का कारण बन रहा है। इसके चलते आए दिन ड्रेनेज लाइन टूट जाती है । किससे सीवर का गंदा पानी लोगों के घर के पीछे बैह रहा है ।लोगों का है कि समस्या के संबंध मैं कई बार जेई और उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी इस समस्या को गंभीरत से नहीं ले रहे हैं। सेक्टर 30 शहर के पॉश इलाकों में शुमार है। यहाँ सेक्टर में 700 से ज्याद मकान है जिसमें करीब 5000 से ज्यादा लोग रहते है।
लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी आबादी होने बावजूद किसी भी विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। सेक्टर के पीछे वाईपास रोड जिसमें इन दिनों एक्सप्रेस का काम चाल रहा है। एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते पिछले कुछ महीनों से यहां सेक्टर में काफी परेशानिये का सामना करना पड़ रहा है। घरों के पीछे सीवर का गंदा पानी इकट्ठा हो रहा है जो घरो की नीव में जा रहा है।
सड़क पर उतरे सीवर जाम से परेशान लोग
वार्ड 12 में जगह-जगह में सीवर जाम से परेशान लोगों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सीवर के कारण गंदगी से परेशान लोग घर से नहीं निकलते हैं रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाती है तो कोई हमारी बात नही सुनता । फरीदाबाद केवल दिन प्रतिदिन कागजों में ही माशूक होता जा रहा है लेकिन असलियत में कोई कार्यवाही नहीं है ।
कहने को हम स्मार्ट सिटी में रहते है, लेकिन अधिकारी लोगे की समस्या पर ही नहीं देते। समस्या की शिकायत कई बार कर की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रवि कपूर, महासचिव आरडब्ल्यूए