एक और अनोखा किस्सा फरीदाबाद का, जहां चोर उल्टा पकड़ने आई टीम पर वार करता है

0
463
 एक और अनोखा किस्सा फरीदाबाद का, जहां  चोर उल्टा पकड़ने आई टीम पर वार करता है

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे तो अपने खूब सुना होगा ,पर क्या कभी सुना है की उल्टा चोर चोरी पकड़ने वाली टीम को मारे । कुछ ऐसा ही हुआ है गांव अगवानपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। टीम में शामिल एसडीओ ने मारपीट की वीडियो बनानी चाही तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

बिजली बोर्ड के एसडीओ हेमंत कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-23 स्थित बिजली दफ्तर में तैनात हैं। सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे वे अगवानपुर में बिजली चोरी की चेकिंग करने के लिए अपने स्टाफ एसडीओ शिप्रा गौतम, जेई सतीश, लाइनमैन दीपक, मनजीत, एएसआई रामनिवास और सिपाही पवन के साथ गए थे।

एक और अनोखा किस्सा फरीदाबाद का, जहां चोर उल्टा पकड़ने आई टीम पर वार करता है

चुन्नीलाल के घर चेकिंग शुरू की गई। चुन्नीलाल अलग से केबल डालकर बिजली चोरी कर रहा था। वीडियोग्राफी के बाद चोरी में उपयोग की गई केबल उतरवा दी गई।

चुन्नीलाल ने भाई राजपाल, मुंशी सहित अन्य 10-15 लोगों को बुला लिया। आरोपियों ने गालीगलौच कर धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

एक और अनोखा किस्सा फरीदाबाद का, जहां चोर उल्टा पकड़ने आई टीम पर वार करता है

गाड़ी की तरफ जाने पर आरोपी जेई सतीश तथा लाइनमैन दीपक को खींचकर ले गए और जमीन पर गिराकर लातघूसों से मारने लगे।

हेमंत ने इसकी वीडियो बनानी चाही तो आरोपियों ने उनका मोबाइल छीन लिया। थाना पल्ला पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here