लापरवाही की सीमा लांघ रहे फरीदाबाद निगम के कर्मचारी, गलतियां सुधारने की जगह छुपाने कि की जा रही कोशिश

0
460
 लापरवाही की सीमा लांघ रहे फरीदाबाद निगम के कर्मचारी, गलतियां सुधारने की जगह छुपाने कि की जा रही कोशिश

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोग पीने के पानी को तरस रहे है और कई जगह लीकेज के कारण पानी व्यर्थ ही बह रहा है ।इस कमी को दूर करने की अपेक्षा नगर निगम के कुछ अधिकारी अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश कर रहे है ,ताकि बात आगे बड़े अधिकारियों तक ना जा सके । यह लापरवाही साफ साफ बताती है की दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और नगर निगम के बीच कितनी जादा तालमेल की कमी है ।

आपको बता दें कि डबुआ कॉलोनी में खड़े बिजली के खंभे के नीचे से पेयजल की लाइन जा रही है । इससे पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है और रेनीवेल से आपूर्ति किया जाने वाला जल नाली में व्यर्थ बह रहा है जिसके चलते होना तो चाहिए था

लापरवाही की सीमा लांघ रहे फरीदाबाद निगम के कर्मचारी, गलतियां सुधारने की जगह छुपाने कि की जा रही कोशिश

ताकी इस कमी को दूर किया जाए और लीकेज की समस्या को दूर किया जाए लेकिन निगम ने लीकेज वाली जगह के उपरी हिस्से को सीमेंट के स्लैब से कुछ इस तरह ढक दिया है की जिससे पीने का पानी नाली में जाता रहे , मगर किसी को कुछ दिखेगा नही ।

इस समस्या पर अधिकारियों का कहना कुछ इस प्रकार है

लापरवाही की सीमा लांघ रहे फरीदाबाद निगम के कर्मचारी, गलतियां सुधारने की जगह छुपाने कि की जा रही कोशिश

कार्यकारी अभियंता, बिजली निगम से गौरव चौधरी का कहना है की : खंबा लगाने से पहले सावधानी बरती जानी चाहिए , यह देखा जाना जरूरी होना चाहिए की इससे जनता को कोई नुकसान न हो । संबंधित एसडीओ से इस बारे में रिपोर्ट ली जाएगी ।

वहीं दूसरी ओर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम का कहना है की : मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है की किसी कर्मचारी ने लीकेज के मुद्दे को नजरंदाज किया हो । पानी का वर्थ बहना गंभीर मुद्दा है । पानी की एक एक बूंद अनमोल है । बिजली निगम से इस बारे में बात चीत भी की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here