फरीदाबाद में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग,लिफ्ट से की जाएगी कार पार्क

0
1165
 फरीदाबाद में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग,लिफ्ट से की जाएगी कार पार्क

औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट, एनआईटी क्षेत्र के अलावा सेक्टरों में भी पार्किंग की गंभीर समस्या है। लोग सड़क पर ही वाहनों को पार्क कर देते हैं।स्मार्ट सिटी में शहर की पहली स्मार्ट मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण अब तेज़ी से होने लगा है।बताया जा रहा है की इसमें कार पार्किंग के लिए लिफ्ट का इंतजाम किया जाएगा । हालांकि कुछ भाग में शॉपिंग सेंटर खोलने की योजना है, जिस पर करीब 16 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसे नौ माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

ओल्ड फरीदाबाद में वाहनों के पार्क करने की गंभीर समस्या है। मार्केट आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। लोग भी अपने वाहन कहीं भी खड़ा कर देते हैं। इससे पैदल चलने में भी परेशानी होती है। आसपास कहीं भी पार्किंग नहीं होने की वजह से बाजार में आने वाले ग्राहक ही नहीं, व्यापारी भी परेशान रहते हैं। ऐसे में लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पहली मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का काम शुरू कर दिया है।

फरीदाबाद में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग,लिफ्ट से की जाएगी कार पार्क

मल्टी लेवल पार्किंग के बाद एक डिस्पले बोर्ड लगाया जाएगा, जिससे पार्किंग के बारे में जानकारी मिल सके। हालांकि पार्किंग से संबंधित जानकारी मोबाइल एप भी उपलब्ध कराने की योजना है। पांच मंजिला पार्किंग एक साथ 200 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी।

फरीदाबाद में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग,लिफ्ट से की जाएगी कार पार्क

पार्किंग बनने की तयारी है पूरी

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से सेक्टर-12 और थाना सेंट्रल के पास पार्किंग बनाने की योजना तैयार की गई है। एचएसवीपी की पार्किंग बनने से सेक्टर 12 कोर्ट और लघु सचिवालय समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।

फरीदाबाद में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग,लिफ्ट से की जाएगी कार पार्क

……..की जाती है अवैध वसूली

शहर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली जारी है। लघु सचिवालय से लेकर मॉल, अस्पताल, बैंक, वाहन एजेंसी सहित अन्य जगह पार्किंग के नाम पर सरेआम वसूली हो रही है। कोई सड़क पर खड़े वाहनों से तो कोई अपने परिसर के अंदर पैसे वसूल रहा है।

फरीदाबाद में बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग,लिफ्ट से की जाएगी कार पार्क

इसके अलावा इस तरह की पार्किंग में खड़े होने वाले वाहन भी सुरक्षित नहीं रहते हैं। हालांकि इसकी पहचान करने के लिए नगर निगम ने सर्वे कराया है, जिससे पता चल सके कि कहीं निगम की जमीन पर तो अवैध पार्किंग तो नहीं चल रही है।

ओल्ड फरीदाबाद में पार्किंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। पार्किंग में ऐसे इंतजाम होगा कि लोगों को परेशानी नहीं हो।
– अमन पाल, डीजीएम, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here