अगर उस दिन ना हुआ होता ये चमत्कार तो आज जिंदा न होते सल्लू भाई

0
701
 अगर उस दिन ना हुआ होता ये चमत्कार तो आज जिंदा न होते सल्लू भाई

रिपोर्ट्स की माने तो , सलमान खान को मारने के लिए एक शार्प शूटर उनके घर के बाहर पहुंच गया था। अगर सलमान को मुंबई पुलिस की सुरक्षा नहीं मिलती तो वह अपने मकसद में कामयाब हो जाते।आपको बता दें कि हाल ही में सिद्दू मूसे वाला के साथ एक बड़ा मामला हो गया था, जिससे वे आज हमारे साथ जिंदा नहीं है । उसके ठीक बाद से लगातार सलमान खान भी चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि सलमान खान के पिता सलीम खान को हाल ही में एक धमकी भरा पत्र मिला था।

जिसमें उन्हें और उनके बेटे को मारने की धमकी दी गई थी। चिट्ठी में लिखा था कि वे सलमान और सलीम का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करेंगे।इसके बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।

अगर उस दिन ना हुआ होता ये चमत्कार तो आज जिंदा न होते सल्लू भाई

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक संदिग्ध को सलमान को मारने के लिए भेजा था।

यह शख्स मॉडिफाइड हॉकी में छोटा सा हथियार छिपाकर सलमान के घर के बाहर पहुंचा था।

अगर उस दिन ना हुआ होता ये चमत्कार तो आज जिंदा न होते सल्लू भाई

उसने सलमान को मारने की भी कोशिश की, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। क्योंकि पुलिसवालों के पकड़े जाने का डर आखिरी वक्त पर पीछे हट गया।

अगर उस दिन ना हुआ होता ये चमत्कार तो आज जिंदा न होते सल्लू भाई

बताया जा रहा है कि जिस दिन वह शार्प शूटर सलमान को निशाना बनाने के लिए उनके घर के बाहर मौजूद थे, उस दिन मुंबई पुलिस का एक एस्कॉर्ट उनके साथ था।

क्योंकि उस दिन सलमान को एक प्राइवेट फंक्शन में जाना था। जब शार्पशूटर ने पुलिस अधिकारी को देखा, तो वह डर गया और अपने साथी के साथ उल्टे पैर हो लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here