फरीदाबाद के न्यू भारत कॉलोनी की जनता बैठी सड़कों पर, प्रशासन को जगाने के लिए किया प्रदर्शन

0
755
 फरीदाबाद के न्यू भारत कॉलोनी की जनता बैठी सड़कों पर, प्रशासन को जगाने के लिए किया प्रदर्शन

फरीदाबाद में बिजली की बहुत ख़राब स्थिति है बताया जा रहा है सैक्टर – 88 स्थित न्यू भारत कॉलोनी में पांच दिन से बिजली की समस्या है यहाँ लगातार बिजली की कटौती हो रही है। लोगों का कहना है कि यहाँ पाँच मिनट के लिये बिजली आती है और फिर चली जाती है । परेशान होकर लोगों ने रविवार देर रात सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया था । सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर लोगों को शांत किया और जाम खुलवाया।

फरीदाबाद के न्यू भारत कॉलोनी की जनता बैठी सड़कों पर, प्रशासन को जगाने के लिए किया प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक न्यू भारत कॉलोनी में लगभग 5 हज़ार से भी ज्यादा परिवार रहते हैं जिसके लिए नगर निगम ने बिजली सप्लाई के लिए केवल 1 ट्रांसफॉर्मर लगाया हुआ था। जो की बार – बार ओवरलोड हो रहा था। जिसकी वजह से रोजाना कोई ना कोई फाल्ट इसमे देखने को मिलता था और ट्रांसफॉर्मर का बार बार फ्यूज़ उड़ जाता था।

फरीदाबाद के न्यू भारत कॉलोनी की जनता बैठी सड़कों पर, प्रशासन को जगाने के लिए किया प्रदर्शन

लोगों ने कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि वे घटिया किस्म का फ्यूज़ लगाकर चले जाते हैं और यह समस्या बार बार हो रही है। ये समस्या लगभग पाँच दिनों से लोगों को हो रही है। इससे परेशान लोगों ने रविवार देर रात सड़क जाम कर दिया और सड़कों पर बैठ गए। लोगों ने जमकर नारेबाज़ी भी की। स्थिति को काबू करने के लिए सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौजूद हो गयी। रात को लगभग साढ़े 11 बजे लोगों से बात करके उन्हें आश्वासन देकर जाम को खुलवाया गया। उसके बाद तुरंत ही काम चालू किया गया और मौके पर ट्रांसफॉर्मर लगाया और रात करीब दो बजे तक बिजली चलाई गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here