बेटे ने किया मां–बाप की हत्या, वजह जान आपके भी उड़ जायेंगे होश

0
1603
 बेटे ने किया मां–बाप की हत्या, वजह जान आपके भी उड़ जायेंगे होश

फरीदाबाद में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसमें एक बेटे ने अपने ही माता पिता का कैची से गोदकर हत्या कर दिया। पुलिस ने 13 मई को रात 9 बजे ही मृतक दंपत्ति के बेटे आरोपी जितेंद्र को बल्लभगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।अदालत ने आरोपी को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। यह पूरा मामला फरीदाबाद के हनुमान नगर में हुआ। बता दें आरोपी बेटे को नशे की लत है जिसके चलते उसने बिना सोचे समझे ये सब कर दिया। मृतकों का नाम बीर सिंह था जो की 70 साल का था और चंपा जो कि 62 साल की थी।

बेटे ने किया मां–बाप की हत्या, वजह जान आपके भी उड़ जायेंगे होश

बीर सिंह भारत कॉलोनी के हुनमान नगर के गली नंबर पांच में रह रहे थे। वो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के एक सेवानिवृत कर्मचारी थे। मामला घर के मुख्य द्वार पर ताला लगाने से शुरू हुआ। ताला लगाने पर यह कहासुनी बढ़ने लगी, कहासुनी इतनी बढ़ गई की बेटे ने घर में रखे कैंची को उठाकर अपने पिता और माता के शरीर पर गोदना शुरू कर दिया और शरीर के कई हिस्सों में कैंची से गोदकर हत्या कर दिया।

बेटे ने किया मां–बाप की हत्या, वजह जान आपके भी उड़ जायेंगे होश

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो को लहूलुहान स्थिति में मृत अवस्था में पाया। पुलिस ने फौरन शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम  के बाद  परिजनों को सौंपा मृतक दंपत्ति के दामाद व बेटियों की शिकायत पर खेड़ीपुल थाना की पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर जितेंद्र की तलाश शुरू कर दी है। हांलाकि आरोपी अभी गिरफ्तार नही किया गया है।

बेटे ने किया मां–बाप की हत्या, वजह जान आपके भी उड़ जायेंगे होश

पुलिस द्वारा पूछे जाने पर सामने आया कि 35 वर्षीय आरोपी जितेंद्र नशा करने का आदी है जो शराब गांजा इंजेक्शन इत्यादि हर प्रकार का नशा करता है। जिस कारण उसकी पत्नी उसे करीब 10 वर्ष पहले छोड़ कर चली गई थी। आरोपी ऑटो चलाने का काम करता था जो पैसे की तंगी के कारण माता पिता से पैसे के लिए झगड़ा होता रहता था। उसने इस झगड़े से और कम पैसे होने के कारण अपने मकान को बेच देने की योजना भी बनाई थीं।

इसलिए आरोपी ने वारदात की रात को करीब दो बजे पहले अपने पिता की नीचे वाले कमरे में कैची गोदकर हत्या कर दी और फिर बहाने से अपनी मां को वहां पर बुलाकर उसकी भी कैची गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया ताकि उनके मरने के बाद वह इस प्रॉपर्टी को बेच सकें और अपनी नशे की लत को पूरा कर सकें। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को कल अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here