भीषण गर्मी में ओवरलोड ट्रांसफार्मर से ठप हो गई फरीदाबाद में बिजली सेवाएं

0
384
 भीषण गर्मी में ओवरलोड ट्रांसफार्मर से ठप हो गई फरीदाबाद में बिजली सेवाएं

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम (एचवीपीएन) की ओर से सैनिक कालोनी सब स्टेशन में ओवलोड ट्रांसफार्मर का लोड विभाजित करने के लिए नए पैनल लगाने का काम शुरू किया गया था। इसके चलते तीन नंबर, चार नंबर, गांधी कालोनी, पांच नंबर के विभिन्न क्षेत्रों में पहले सुबह सात बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही और फिर दोपहर अन्य समस्या के चलते नियमित अंतराल में बिजली गुल रही।

तीन नंबर ई ब्लाक के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खामी आ गई थी। कई घंटे बिजली गुल रही। लोग बिजली निगम के शिकायत केंद्र में मोबाइल फोन से शिकायत रहे, मगर समय रहते राहत नहीं मिल पाई। ऐसे ही गांधी कालोनी में सोमवार रात को एक बजे से दो बजे तक बिजली बंद रही। मंगलवार सुबह भी कई घंटे बिजली के कट लगे।

भीषण गर्मी में ओवरलोड ट्रांसफार्मर से ठप हो गई फरीदाबाद में बिजली सेवाएं

शाम को भी तीन नंबर में शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक बिजली गुल रही। भीषण गर्मी में बिन बिजली के लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा। चूंकि बिजली सुबह भी चार घंटे नहीं थी, इसलिए लोगों के इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पाए और पंखें तक नहीं चले।

भीषण गर्मी में ओवरलोड ट्रांसफार्मर से ठप हो गई फरीदाबाद में बिजली सेवाएं

यही नहीं सुबह व शाम दोनों समय पेयजलापूर्ति के समय बिजली गुल रही, इससे लोगों के घरों में पानी भी नहीं आ सका।बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता महेश कुमार ने बताया कि पहले तो पैनल लगाए जाने के कारण बिजली आपूर्ति बंद की गई थी।

भीषण गर्मी में ओवरलोड ट्रांसफार्मर से ठप हो गई फरीदाबाद में बिजली सेवाएं

इसके बाद तीन नंबर ई ब्लाक के ट्रांसफार्मर में जंपर टूट गया था। बिजली गुल होते ही कर्मचारी काम में जुट गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here