अब ढकेगा मेनहोल, फरीदाबाद में 250 ढक्कन का दिया ऑर्डर

0
591
 अब ढकेगा मेनहोल, फरीदाबाद में 250 ढक्कन का दिया ऑर्डर

फरीदाबाद में खुले मैनहोल तो जैसे आम बात है । दिन रोज़ ना जाने कितने लोग इन खुले मैनहोले की वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है । अभी कुछ ही समय फेल वॉर्ड नंबर 5 स्थित मंदिर वाली रोड पर नगर निगम ने सीवर लाइन की सफाई करने के बाद मैनहोल का ढक्कन नहीं लगाया। आसपास के लोगों ने सीवर का ढक्कन खुला देख उसके पास एक फ्लैक्स बोर्ड रख दिया ताकि लोग सावधान हो जाएं।

एक महिला गोद में लिए हुए बच्चे के साथ खुले मैनहोल में गिर गई। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को तुरंत बाहर निकाल लिया। दोनों सुरक्षित हैं, उन्हें मामूली खरोंच लगी है। यह घटना एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वॉर्ड नंबर 5 स्थित कुंमाऊ मंदिर वाली रोड पर हुई। घटना रोड के पास ही एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

अब ढकेगा मेनहोल, फरीदाबाद में 250 ढक्कन का दिया ऑर्डर

वही सेक्टर-56 में सीवर के खुले मैनहोल में गिरकर एक बैंककर्मी युवक की मौत हो गई ।इस युवक की तीन महीने बाद शादी होनी थी, लेकिन इस हादसे से घर में मातम छा गया । यह घटना शनिवार देर रात को हुई थी , रविवार को मृतक युवक का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर कागजी कार्यवाही शुरू की।

अब ढकेगा मेनहोल, फरीदाबाद में 250 ढक्कन का दिया ऑर्डर

मृतक बैंककर्मी की पहचान शिवदुर्गा विहार लकड़पुर निवासी 24 वर्षीय हरीश वर्मा उर्फ हनी के रूप में हुई है। सेक्टर-58 के थाना प्रभारी भारतेंद्र का कहना है कि जांच की जा रही है कि मैनहोल को ढंकने की जिम्मेदारी किसकी थी। जांच के बाद संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

अब ढकेगा मेनहोल, फरीदाबाद में 250 ढक्कन का दिया ऑर्डर

खुले मैनहोल के कारण हो रहे हादसों के बाद आखिरकार निगम ने समस्या के समाधान की ओर कदम बढ़ाया है। डबुआ इलाके में खुले मैनहोल पर ढक्कन लगाने का काम नगर निगम शुरू करेगा। नगर निगम वॉर्ड 10 के लिए 250 ढक्कन खरीदने की तैयारी कर रहा है। नगर निगम एसई ओमबीर ने बताया कि ढक्कन खरीदने के लिए 3 लाख 23 हजार रुपये का एस्टिमेट तैयार किया है।

अब ढकेगा मेनहोल, फरीदाबाद में 250 ढक्कन का दिया ऑर्डर


एक महीने के अंदर ही ढक्कन लगाने का काम शुरू किया जाएगा। पिछले दिनों सेक्टर-56 में मैनहोल में गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ने सभी एक्सईएन को कहा था कि वह अपने इलाके में सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करें कि उनके इलाके में कहां सीवर पर ढक्कन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here