तैमूर की आदत से परेशान है करीना, बताया की सैफ से मिलती है बड़े नवाब की आदतें

0
658
 तैमूर की आदत से परेशान है करीना, बताया की सैफ से मिलती है बड़े नवाब की आदतें

करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस कभी अपने बड़े बेटे तैमूर तो कभी जेह के साथ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं।लेकिन हाल ही में करीना ने तैमूर के साथ सेल्फी खींचकर ऐसी बात कह दी कि तस्वीर से ज्यादा उनका कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।

इस सेल्फी में तैमूर करीना की गोद में बैठे हुए हैं। तैमूर ने अपने चेहरे को कैप से कवर कर लिया है जबकि करीना पाउट करते हुए नजर आ रही हैं।इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में बताया कि तैमूर इस आदत में अपने पिता सैफ पर गए हैं।

तैमूर की आदत से परेशान है करीना, बताया की सैफ से मिलती है बड़े नवाब की आदतें

करीना ने कैप्शन में लिखा-

‘सेट पर लास्ट विजिटर’

इसकी वाइब ने समर हॉलीडे के लिए रेडी कर दिया है। तस्वीर मत खींचो अम्मा. उफ्फ…एकदम अपने पिता की तरह।करीना के इस पोस्ट पर सेलेब्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। अमृता अरोड़ा ने पोस्ट में लिखा- ‘क्यूटेस्ट।’

तैमूर की आदत से परेशान है करीना, बताया की सैफ से मिलती है बड़े नवाब की आदतें

वहीं करिश्मा कपूर ने दिल वाला आइकन शेयर किया। इसके अलावा फैंस इन दोनों की इस प्यारी सी सेल्फी पर लगातार दिल वाला आइकन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं।

तैमूर की आदत से परेशान है करीना, बताया की सैफ से मिलती है बड़े नवाब की आदतें

करीना, आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म में नजर आएंगी।ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी।इस फिल्म के टीजर को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला है।

तैमूर की आदत से परेशान है करीना, बताया की सैफ से मिलती है बड़े नवाब की आदतें

खास बात है कि आमिर खान की इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ भी इसी दिन रिलीज हो रही है। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म कितनी पकड़ बनाए रखती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here