उपद्रवियों को फरीदाबाद पुलिस की खास चेतावनी, न घर के रहेंगे न घाट के, जारी हुई एडवाइजरी

0
922
 उपद्रवियों को फरीदाबाद पुलिस की खास चेतावनी, न घर के रहेंगे न घाट के, जारी हुई एडवाइजरी

इस समय देश के कोने-कोने में अग्नीपथ स्कीम को लेकर प्रदर्शन और दंगे हो रहे हैं। देश के ज्यादातर युवा केंद्र सरकार की इस स्कीम के खिलाफ है। फरीदाबाद भी इन दंगों से अछूता नहीं है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए विरोध-प्रदर्शन के कारण इलाके की सभी इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं। साथ ही जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हैं।

फरीदाबाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा लागू होने के बाद से एक स्थान पर पांच व पांच से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। जो भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

उपद्रवियों को फरीदाबाद पुलिस की खास चेतावनी, न घर के रहेंगे न घाट के, जारी हुई एडवाइजरी

साथ ही आमजन से अपील की कि वह किसी के बहकावे में न आएं। अगर कोई भी व्यक्ति हिंसा या उपद्रव करते पाया गया या तोड़फोड़ करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा।

उपद्रवियों को फरीदाबाद पुलिस की खास चेतावनी, न घर के रहेंगे न घाट के, जारी हुई एडवाइजरी

उन्होंने विश्वास जताया है कि शहर में उपद्रव और हिंसा फैलाने वाला कोई भी हो उसके खिलाफ 100 प्रतिशत एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके बाद ना तो उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी और ना ही प्राइवेट। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वालों से अपील की है कि वे हिंसा को छोड़ अहिंसा का मार्ग चुने।

उपद्रवियों को फरीदाबाद पुलिस की खास चेतावनी, न घर के रहेंगे न घाट के, जारी हुई एडवाइजरी

फरीदाबाद पुलिस ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया है। साथ ही बच्चों का ध्यान रखने को कहा है क्योंकि मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें कई तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूक करें और पुलिस-प्रशासन के कार्यों में सहयोग दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here