अग्निपथ की लपटों के चपेट में आया फरीदाबाद

0
630
 अग्निपथ की लपटों के चपेट में आया फरीदाबाद

सेना में अग्निपथ भर्ती योजना की आग पलवल के बाद शुक्रवार को फरीदाबाद में भी पहुंच गयी। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने बल्लभगढ़ अनाजमंडी के सामने नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन किया और पुलिस व आने जाने वाले वाहनों पर पत्थर बरसाए। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। करीब आधे घंटे तक हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से मोर्चा संभाला और लाटीचार्ज कर उपद्रव को शांत कराया। पुलिस ने अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज कर 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर पलवल में गुरुवार को हुई हिंसा के मामले में तीन थानों की पुलिस ने केस दर्ज कर लिए हैं।

अग्निपथ की लपटों के चपेट में आया फरीदाबाद

कैंप थाना पुलिस ने 72 नामजद सहित 800 के खिलाफ, शहर थाना पुलिस ने 70 नामजद सहित 80 अन्य व होडल थाना ने सात नामजद सहित 100 के खिलाफ केस दर्ज कर 23 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अग्निपथ की लपटों के चपेट में आया फरीदाबाद

घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित कर उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे लाइन पर आरपीएफ भी गश्त कर रही है।

ऐसे हुई शुरुआत

सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक सैकड़ों युवा बल्लभगढ़ अनाजमंडी के सामने हाईवे के सर्विस लेन पर एकत्र हुए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। हाइवे से गुजरने वाले कई वाहनों पर भी पत्थर फेंके।

अग्निपथ की लपटों के चपेट में आया फरीदाबाद

शुरूआत में तो पुलिस को पीछे भागना पड़ा लेकिन पांच मिनट बाद ही पुलिस ने चारों से प्रदर्शनकारियों को घेरकर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। साथ ही 50 युवकों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे में पत्थरबाजी करने वालों की फुटेज रिकॉर्ड हो चुकी है। उनकी पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

अग्निपथ की लपटों के चपेट में आया फरीदाबाद

उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू है। बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है।युवाओं के उपद्रव को देखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों और रोडवेज डिपो पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सिविल पुलिस के अलावा आरपीएफ और जीआरपी लगातार गश्त कर रही है। रेलवे लाइनों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ पेट्रोलिंग कर रही है। इसके अलावा स्टेशनों पर दमकल गाड़ियां भी लगाई गई है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here