परेशान हो गई है करीना, क्या सच में आने वाला है एक और मेहमान

0
326
 परेशान हो गई है करीना, क्या सच में आने वाला है एक और मेहमान

अभिनेत्री करीना कपूर ने पहले से ही शादीशुदा रहे सैफ अली खान के साथ शादी की है ।वही ऐसे में सैफ अली खान करीना कपूर के चलते हाल ही में दो और बच्चों के पिता बने है और दो पहले से ही है जिसमे से एक सारा अली खान भी है, और अब एक बार फिर से अपने पांचवें बच्चे के पिता भी जल्द सैफ अली खान बन सकते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर तो उन्हें बच्चा पैदा करने की मशीन कहकर भी बुलाया जा रहा है ।

वहीं आपको बता दें सैफ अली खान एक मुगल राजघराने के परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने बॉलीवुड को कई फिल्में दी हैं। जिनमें से कुछ हिट भी है व्ही कुछ फ्लॉप भी हुई है। कुछ समय से वे कुछ खास परदे पर नज़र भी नही आए है। उनके पूर्वजों की सम्पत्ति पर ही वे अपना जीवन अच्छे से गुजार रहे है ।

परेशान हो गई है करीना, क्या सच में आने वाला है एक और मेहमान

लेकिन इन दिनों तो वह मीडिया में चर्चा में बने हुए हैं क्योंकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि सैफ अली खान तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं और लगातार बच्चे ही पैदा किए जा रहे हैं । रिपोर्ट की माने तो अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इस पूरे मामले को लेकर सैफ अली खान पर इल्जाम भी लगाया है।

परेशान हो गई है करीना, क्या सच में आने वाला है एक और मेहमान

फिर से सैफ अली खान एक बार पिता ना बन जाए, यह बता दे कि करीना कपूर ने भले ही यह बात मजाक में कही हो लेकिन अंदर ही अंदर सैफ अली खान के पांचवे बच्चे की मां बनने का डर करीना को सताने हीं लग गया है। जो की उनकी बातों से साफ झलकता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here