क्या सच मे दीपिका पादुकोण को है कोई बीमारी ??

0
558
 क्या सच मे दीपिका पादुकोण को है कोई बीमारी ??

हाल ही में रिपोर्ट्स थीं कि दीपिका पादुकोण की तबीयत, एक शूट के दौरान खराब हो गई। चेकअप के बाद पता चला कि उनके दिल की गति काफी तेज़ है जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ये सब हुआ प्रभास की अगली फिल्म Project K की शूटिंग के दौरान। अब फिल्म की प्रोेड्यूसर प्रियंका दत्ता ने इन सारी खबरों को झूठा बताया है।

प्रियंका दत्ता ने स्पॉटबॉय डॉट कॉम से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में ये कहा कि दीपिका की तबीयत से जुड़ी सारी खबरें केवल अफवाहें हैं। ये खबरें कहां से आईं पता नहीं लेकिन दीपिका पूरी तरह स्वस्थ हैं।

क्या सच मे दीपिका पादुकोण को है कोई बीमारी ??

खबरें ये भी थीं कि दीपिका को चेकअप के बाद तुरंत उनकी टीम अस्पताल लेकर भागी। इसके बाद वो कुछ घंटे अस्पताल में रहीं और डॉक्टर्स ने उन पर निगरानी रखी। लेकिन वो फिर वो पूरी तरह ठीक हो गईं और सेट पर लौट आईं। लेकिन अब फिल्म की प्रोड्यूसर प्रियंका दत्ता ने इन सारी खबरों को अफवाह बताया है।

अगर अफवाहों की बात हो ही रही है तो दीपिका पादुकोण से जुड़ी एक और अफवाह इस समय तेज़ी से गपशप गली में फैली हुई है। इस खबर के मुताबिक, दीपिका पादुकोण, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक कैमियो करनी जा रही हैं वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट में उनका लंबा रोल होगा। इसी रोल की झलक पहले भाग में मिलेगी ।

क्या सच मे दीपिका पादुकोण को है कोई बीमारी ??

बात करें नाग अश्विन की इस साइंस फिक्शन फिल्म की जिसे प्रोजेक्ट K कहा जा रहा है तो इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। केवल इतना पता है कि दीपिका और प्रभास की जोड़ी, इस फिल्म में तबाही मचाने को तैयार है। फिल्म का पहला शेड्यूल भी हैदराबाद में ही था जिसे दीपिका ने फरवरी में पूरा किया था और सेट से ढेर सारे खाने की तस्वीर भी शेयर की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here