फरीदाबाद के बीके अस्पताल में सड़ रही है लाशे…और मिल रहे है क्वालिटी प्रमाण पत्र

0
604
 फरीदाबाद के बीके अस्पताल में सड़ रही है लाशे…और मिल रहे है क्वालिटी प्रमाण पत्र

फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल को हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अस्पताल को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक टीम मार्च महीने में अस्पताल का दौरा किया और यहां मरेजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाओं का सर्वे किया था। अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ अस्पताल को नेशनल क्वालिटी नाइन स्टैंडर्ड का प्रमाण दिया जा रहा है वही दूसरी तरफ शव गृह में पड़ी लाशें गर्मी की मोहताज है, ऐसे में केंद्रीय मंत्रालय की टीम ने किस तख्त पर यह निर्णय लिया कीवी के अस्पताल को यह प्रमाण दिया जाए।

बीके अस्पताल के शवगृह में छह फ्रिजर खराब हो गए हैं। इस कारण शवगृह के आसपास बदबू की समस्या बनी रहती है। इसे लेकर कर्मचारी द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक फ्रिजर को ठीक नहीं कराया गया है। जिसकी वजह से शव कुछ घंटे बाद ही सड़ने शुरू हो जाते हैं।

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में सड़ रही है लाशे...और मिल रहे है क्वालिटी प्रमाण पत्र

बीके नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रोज करीब 15 से 20 शवों का पोस्टमार्टम किया जाता है। शवगृह में शव रखने के लिए 12 फ्रिजर हैं, जिसमें से पिछले कुछ दिनों से छह फ्रिजर खराब हैं। हर एक फ्रिजर में एक ही शव को रखा जाता है। छह फ्रिजर खराब होने से ज्यादा शव आने पर समस्या उत्पन्न हो जाती है।

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में सड़ रही है लाशे...और मिल रहे है क्वालिटी प्रमाण पत्र

वहीं फ्रिजर खराब होने से कर्मचारी द्वारा शव रखने के लिए बर्फ की सिल्ली परिजनों से मंगाई जा रही है। अगर कोई अज्ञात व्यक्ति का शव शवगृह आता है तो उसके लिए बर्फ की सिल्ली का इंतजाम खुद अपने स्तर पर करना पड़ता है।

सूत्रों के अनुसार, शवगृह में एक एसी भी लगा हुआ है जोकि काफी समय से खराब है। फ्रिजर और एसी खराब होने की वजह से शव कुछ घंटों बाद ही डिकंपोज होना शुरू हो जाते हैं।

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में सड़ रही है लाशे...और मिल रहे है क्वालिटी प्रमाण पत्र

पीएमओ डॉ. सविता यादव का कहना है कि इंजीनियर को बुलाया गया है। एक से दो दिन में सभी फ्रिजर ठीक हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here