संरक्षण के नाम पर होते है करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी बढ़ता जा रहा है प्रदुषण

0
429
 संरक्षण के नाम पर होते है करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी बढ़ता जा रहा है प्रदुषण

प्रदेश सरकार शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण के दावें कर रही है। जिसके तहत प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से कई योजनाओं पर काम करने का दावा समय समय पर किया जाता है। इन योजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च भी किये जा रहे हैं। हर साल पर्यावरण बचाने के लिए लाखों पेड़ लगाने का ड्रामा किया जाता है। वहीं दिल्ली एनसीआर की लाइफ लाइन अरावली पर्वत को सरकार खुद ही बर्बाद करने पर तुली हैं।

बंधवाड़ी पर कूड़ा डालने की जगह नहीं बची तो कचरा अरावली के जंगलों में डालना शुरू कर दिया जाता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शिकायत पर करने पर कूड़े को आग लगा दी जाती है। अरावली पर्वत पर गुरूग्राम और फरीदाबाद जिले में कई जगह अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। शिकायत और रिमाइंडर भेजने के बाद भी कार्रवाई तो दूर खनन कार्य रुक नहीं रहा है।

संरक्षण के नाम पर होते है करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी बढ़ता जा रहा है प्रदुषण

इसी तरह अरावली के वन क्षेत्र में चारों तरफ धड़ल्ले के साथ अवैध निर्माण हो रहे हैं। निगम की तरफ से इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। वन विभाग के अधिकारी किसी तरह अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज भी करवा दे तो पुलिस की तरफ से मामलों को लंबित कर दिया जाता है। ऐसे में कैसे पर्यावरण संरक्षण हो सकता है।

संरक्षण के नाम पर होते है करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी बढ़ता जा रहा है प्रदुषण

स्वच्छता के नाम पर होता है ड्रामा

स्वच्छता सर्वेक्षण में अंक हासिल करने के लिए नगर निगम द्वारा चंद दिनों का स्वच्छता लेकर ड्रामा किया जाता है, लेकिन बाद में फिर शहर की वहीं स्थिति हो जाती है। शहर की ऐसी कोई सडक़ नहीं हैं, जिसके दोनों तरफ गंदगी या मिट्टी के ढेर न लगे हों। यहां तक निगम ने खुद ही सडक़ों के किनारे कूड़ा डालने के डंपिंग पॉइंट बनाए हुए हैं।

संरक्षण के नाम पर होते है करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी बढ़ता जा रहा है प्रदुषण

ईकोग्रीन कंपनी ने ठेका लेते समय घरों से सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग एकत्रित करने का वायदा किया था। कंपनी गाडिय़ों में भी दो बॉक्स बनाए गए थे। चंद दिनों बाद ही गाडिय़ों में एक बॉक्स रह गया। वहीं लोगों को भी जागरूक नहीं किया। जिससे लोग दोनों तरह का कूड़ा एक साथ डालते हैं।

संरक्षण के नाम पर होते है करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी बढ़ता जा रहा है प्रदुषण

जिससे कूड़े के निस्तारण की समस्या बढ़ रही है। कंपनी द्वारा बंधवाड़ी और अरावली में लगातार कूड़े के पहाड़ बनाए जा रहे हैं। जिससे पर्यावरण को तो काफी नुकसान हो ही रहा है, साथ ही भूजल भी लगातार जहरीला हो रहा है, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने के नाम पर सिर्फ दिखावा ही किया जा रहा है। अरावली पर्वत को एनसीआर का फेफड़ा माना जाता है, लेकिन अरावली पर ध्यान देना तो दूर बल्कि इसका जमकर चीरहरण किया जा रहा है। अरावली पर जगह जगह धड़ल्ले के साथ अवैध रूप से फार्म हाउस, वैक्वेट हॉल, व्यवसायिक संस्थानों और अन्य कई तरह का निर्माण हो रहे हैं।

संरक्षण के नाम पर होते है करोड़ों रुपए खर्च, फिर भी बढ़ता जा रहा है प्रदुषण

वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद अरावली पर गुरूग्राम और फरीदाबाद जिले में करीब एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर अवैध खनन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here