फरीदाबाद में जाम से निजात के लिए किए गए 30 अधिकारी नियुक्ति

0
434
 फरीदाबाद में जाम से निजात के लिए किए गए 30 अधिकारी नियुक्ति

मानसून आते ही शहर में लगने वाले को लेकर यातायात पुलिस की चिंता बढ़ जाती है। थोड़े से जलभराव में ही शहर का याताप्यात पटरी से उत्तर जाता है। इस बार ट्रैफिक पुलिस के साथ निगम और एनएचएआई के अधिकारी भी जाम खुलवाने में पुलिस के साथ मिलकर काम करते नजर आएंगे। इसके लिए शहर भर में 30 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

दरअसल हर साल मानसून के सीजन में ज्यादातर जाम रोड खराब होने या पानी के निकास न होने के कारण ही लगता है ऐसे में लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। पुलिस के निवेदन पर जिला अधिकारी ने निगम और राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्राधिकरण के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।

फरीदाबाद में जाम से निजात के लिए किए गए 30 अधिकारी नियुक्ति

एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने बताया कि जामली निकत के लिए हाईवे पर सफाई का काम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर चल रा है । शहर के गड्ढे भरने के लिए निगम को पत्र लिखे गए हैं। बरसात में लगने वाले जाम से निपटने के लिए 30 नोडल अधिकारी और उनके सहायक नियुक्त किए गए हैं। जिला उपायुक्त की तरफ से सभी को उनके इलाके बताए गए है।

फरीदाबाद में जाम से निजात के लिए किए गए 30 अधिकारी नियुक्ति

उन्होंने बताया कि हर साल जलभराव के समय निगम अधिकारी इलाका विवाद कहकर पल्ला झाड़ लेते थे। इससे ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने के साथ ही सड़क के गड्ढे भी भरने पड़ते थे। इस बार संबंधित इलाके के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि पानी की निकासी और गड्ढों को भरकर जाम खुलवाने में मदद करें।

फरीदाबाद में जाम से निजात के लिए किए गए 30 अधिकारी नियुक्ति

एसीपी ट्रैफिक का कहना है कि शहर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस के साथ होमगार्ड के जवान भी तैनात है । एनएचएआई और ट्रैफिक पुलिस की तरफ से क्रेन भी तैनात की गई है ताकि वाहन खराब हो जाने की स्थिति में उसे रास्ते से हटाकर जाम खुलवाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here