फरीदाबाद में आमजन को सबसे ज़्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ता है सड़कों पर। फरीदाबाद की सड़कें बिना बरसात के भरी रहती हैं वो भी सीवर के ओवरफ्लो से । लेकिन अब आपको बता दें कि मॉनसून करीब आ गया है और फरीदाबाद की सड़कों की हालत अभी बहुत बुरी स्थिति में हैं।
कहीं तो सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है तो कहीं सड़कों में गड्ढों के कारण पानी जमा हो जाता है।
आपको बता दें अब मॉनसून आने में कुछ ही दिन शेष हैं, और फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) इस वक्त वाईएमसीए से बाईपास जाने वाली सड़क का निर्माण करा रहा है। जो कि 5 दिन से रुका हुआ था।
सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता ने दौरा किया और अधिकारियों व ठेकेदार को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई। और कहा कि फिर से चालू किया गया।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि एफएमडीए की काफी बदनामी हो रही है। इसलिए एसडीओ और ठेकेदार दोनों मिलकर तेजी से काम करें और बरसात से पहले रोड निर्माण का कार्य पूरा करें। बरसाती पानी निकासी की लाइन को मुख्य लाइन में जोड़ने के भी आदेश दिए, जिससे जलभराव जलभराव से बचा जा सके।
एसडीओ व ठेकेदार ने आश्वस्त किया कि वे काम को जल्द पूरा कर लेंगे। वाईएमसीए चौक से बाईपास जाने वाली सड़क सेक्टर 6, 7, 11, 10, 9, 8 के लोगों के लिए अहम मानी जाती है। इस सड़क से हर रोज लगभग 10 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। बड़ी-बड़ी मार्केट भी इसी रोड पर हैं
जिस कारण लोगों का आना-जाना लगा रहता है। यह सड़क 12 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। फिलहाल सड़क बनाने का काम बाईपास से लेकर वाईएमसीए को जाने वाली साइड शुरू है। ठेकेदार ने सड़क खोद दी है, अगर हल्की बारिश आ जाए तो सड़क पर कीचड़ के अलावा जलभराव भी हो जाएगा।
इसके अलावा लोगों को इस समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जो भी व्यक्ति इस सड़क से गुजरते हैं।
लोगों को हाल फिल्हाल में भारी ट्रेफिक का सामना करना पड़ता है। अब यदि बारिश से जलभराव हो गया तो लोगों को दुर्घटना का ख़तरा बना हुआ है।