फरीदाबाद में बल्लभगढ़ अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत गांव मोहला के तालाब की खोदाई का काम तेजी से चल रहा है। यहां पर मिट्टी से पुश्ता बांधे जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में हुई वर्षा के बाद खोदी गई जमीन में पानी भर गया, फिलहाल इस पानी को निकालने का काम चल रहा है।
जल संरक्षण के क्षेत्र में अमृत सरोवर के तहत गांव मोहला की करीब दो एकड़ के तालाब को प्रशासन ने चुना है। पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता गजेंद्र सिंह की देख-रेख में सरोवर को बनाने के लिए काम तेजी से चल रहा है। कार्य पहली मई से शुरू किया गया है और इसे 15 अगस्त 2023 तक बनाकर तैयार किया जाना है।
आपको बता दें की इससे क्या फायेदा होगा लोगों को, इससे तालाब के अंदर नालियों के दूषित पानी को साफ करके फसल की सिंचाई करने योग्य बनाया जाएगा। अब तक नालियों का दूषित पानी तालाब में भरा रहता था। कई बार जोहड़ के ओवरफ्लो होने पर पानी गांव की आबादी में भी भर जाता था।
इससे पहले सिंचाई विभाग द्वारा डीजल पंप लगवाकर पंचायत पानी निकासी कराती थी। इस पानी का कहीं ना कहीं इस्तेमाल किया जाए इसे ध्यान में रखते हुए पंचायत विभाग ने गांव की जोहड को 90 लाख रुपये से अमृत सरोवर बनाने की योजना को सरकार से मंजूरी मिलने के बाद शुरू कर दिया।
अब इंतजार इस बात का है कि कब तक तालाब की खुदाई का काम चलेगा और कब यह पूरा कार्य पूरा होगा। अभी फिल्हाल कार्य प्रगति पर है और इस कार्य को तेजी से करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कार्य जल्दी समाप्त हो सके।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…