अगस्त से नोएडा जाना हो जाएगा बेहद आसान, बनने जा रहा है सालों से पेंडिंग पड़ा पुल

0
1199
 अगस्त से नोएडा जाना हो जाएगा बेहद आसान, बनने जा रहा है सालों से पेंडिंग पड़ा पुल

मंझावली पुल के लिए गाइड बंद का काम जल्द शुरू होगा। उत्तर प्रदेश की ओर गाइड बंद का काम लगभग पूरा हो गया है। सप्ताहभर बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी वहां काम पूरा कर इस ओर का शुरू कर देगी। दोनों ओर सवा-सवा किलोमीटर लंबा गाइड बंद बनाया जा रहा है, ताकि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने पर पुल के ढांचे को नुकसान न हो और भूमि कटाव न हो। गाइड बंद पत्थरों की दीवार होती है, जो पानी के तेज बहाव को रोकने का काम करती है।

इस ओर गाइड बंद का काम अगस्त तक पूरा करने का दावा किया जा रहा है। बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा तो गाइड बंद का काम रुक जाएगा। अधिकारियों की मानें तो इस साल पुल से आवागमन शुरू नहीं हो सकेगा। अगले साल फरवरी तक ही पुल पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है।

अगस्त से नोएडा जाना हो जाएगा बेहद आसान, बनने जा रहा है सालों से पेंडिंग पड़ा पुल

2014 में रखी गई आधारशिला नितिन गडकरी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आठ साल पहले 2014 रखी थी। पुल 630 मीटर लंबा है। यमुना नदी में कुल 11 पिलर बनाए गए हैं। इनमें से अधिकांश के ऊपर गार्डर रखने का काम पूरा किया जा चुका है। दोनों तरफ पुल को जोड़ने वाली सड़क का काम अधूरा है।

इसके लिए लोक निर्माण विभाग को मंझावली व पास के गांव की जमीन अधिग्रहण कर सड़क बनानी है।

अगस्त से नोएडा जाना हो जाएगा बेहद आसान, बनने जा रहा है सालों से पेंडिंग पड़ा पुल

मिलेगी राहत

पुल से न केवल फरीदाबाद बल्कि, नोएडा व ग्रेटर नोएडा के निवासियों को राहत मिलेगी। अभी दिल्ली से होकर ग्रेटर नोएडा आना-जाना होता है। इसमें काफी समय लगता है। ईंधन भी अधिक लगता है।

अगस्त से नोएडा जाना हो जाएगा बेहद आसान, बनने जा रहा है सालों से पेंडिंग पड़ा पुल

जाम की वजह से परेशानी अलग से होते हैं। दिल्ली में वायु प्रदूषण भी बढ़ता है। पुल निर्माण के बाद नोएडा से फरीदाबाद की दूरी मिनटों की रह जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here