Koffee with Karan 7 की होगी धमाकेदार शुरुआत, सारा और जानवी लगाएंगी अक्षय के साथ चार चांद

0
376
 Koffee with Karan 7 की होगी धमाकेदार शुरुआत, सारा और जानवी लगाएंगी अक्षय के साथ चार चांद

करण जौहर का लोकप्रिय सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ अपने सातवें सीजन के साथ वापस आ रहा है और प्रशंसक इसके लिए सुपर उत्साहित हैं । ऐसे में हम आपके लिए इससे जुड़ी एक शानदार खबर लेकर आए हैं । को विशेष रूप से पता चला है कि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जुलाई से चैट शो की शुरुआत करेंगी ।

बता दें, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ‘कॉफी विद करण 7’ के पहले एपिसोड में साथ मजर आएंगीऔर इसकी शूटिंग पहले ही हो चुकी है।

Koffee with Karan 7 की होगी धमाकेदार शुरुआत, सारा और जानवी लगाएंगी अक्षय के साथ चार चांद

हाल ही में खबर आई थी कि समांथा रुथ प्रभु भी इस सीजन में शो में डेब्यू करेंगी। एक करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि समांथा के अकेली नहीं, बल्कि शो पर अक्षय कुमार उनके साथ नजर आएंगे। हालांकि, शो में दोनों ने क्या बात की, इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Koffee with Karan 7 की होगी धमाकेदार शुरुआत, सारा और जानवी लगाएंगी अक्षय के साथ चार चांद

सारा-जाह्नवी और समांथा-अक्षय के अलावा, वरुण धवन भी अपने ‘जुगजुग जीयो’ के सह-कलाकार अनिल कपूर के साथ शो में दिखाई देंगे। आलिया भट्ट भी रणवीर सिंह के साथ काउच शेयर करेंगी। बता दें कि आलिया और रणबीर जल्द ही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में साथ नजर आएंगे, जिसका निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं।

Koffee with Karan 7 की होगी धमाकेदार शुरुआत, सारा और जानवी लगाएंगी अक्षय के साथ चार चांद

कॉफी विद करण 7’ का प्रीमियर 7 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा। करण जौहर ने कुछ दिन पहले ही इसकी घोषणा की थी, जब उन्होंने चैट शो के पिछले सीजन के सेलेब्स का एक वीडियो शेयर किया था. करण ने वीडियो में कहा था, ‘कॉफी विद करण सीजन 7 वापस आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here