फरीदाबाद में आय दिन सड़क पर जलभराव, व सीवर के ओवरफ्लो की समस्याएं देखी जा रही हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है। ऐसी ही एक ख़बर तिगाँव से आ रही है जहाँ पानी की निकासी ना होने की वजह से पानी लबालब भरा हुआ है और लोग भी बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं।
तिगांव में पानी निकासी का इंतजाम न होने की वजह से ग्रामीण परेशान हैं। सबसे अधिक दिक्कत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने वाली गली की है। यहां अक्सर नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर गली में भर जाता है। इससे न केवल ग्रामीणों बल्कि छात्राओं का आना जाना भी मुश्किल हो जाता है।
तिगाँव मार्ग पर ही दो निजी स्कूल और हैं और मुख्य मार्ग भी है। इस वजह से रोज हजारों लोगों का आवागमन होता है। पानी निकासी के लिए रजवाहे के पास जो पंप लगाया है
उसमें खराबी आने की वजह से परेशानी अधिक बढ़ गई है। कई दिन से गली में गंदा पानी भरा है। दोपहिया वाहन चालक पानी में गिर रहे हैं। स्कूल की दीवार पर सीलन आ गई है।
तिगांव में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि तिगांव में जब से सीवर लाइन का काम शुरू हुआ है, तभी से हालात खराब हैं। इतने साल बीत जाने के बाद भी आज तक कोई ग्राम पंचायत पानी निकासी के इंतजाम नहीं कर सकी है।
मानसून में तो हालात और अधिक खराब हो जाएंगे। पिछली वर्षा में तो इस गली में दो-दो फुट पानी भर गया था। आसपास दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है।
कीचड़ की वजह से गली से निकलना मुश्किल हो रहा है। बच्चे व बुजुर्ग तो इस गली से निकल ही नहीं सकते।
बता दें कुछ दिन पहले विधायक राजेश नागर ने पंचायत व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तिगांव बुलाया था। पानी निकासी के इंतजाम मानसून से पहले करने के लिए कहा था।
वे कई बार इस मामले को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पानी निकासी के इंतजाम किए जा रहे हैं।