Categories: FaridabadPublic Issue

बिन बरसात पानी में डूबा तिगाँव रोड़, जलभराव की समस्या से परेशान हैं स्थानीय निवासी

फरीदाबाद में आय दिन सड़क पर जलभराव, व सीवर के ओवरफ्लो की समस्याएं देखी जा रही हैं, लेकिन इसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है। ऐसी ही एक ख़बर तिगाँव से आ रही है जहाँ पानी की निकासी ना होने की वजह से पानी लबालब भरा हुआ है और लोग भी बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं।

तिगांव में पानी निकासी का इंतजाम न होने की वजह से ग्रामीण परेशान हैं। सबसे अधिक दिक्कत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सामने वाली गली की है। यहां अक्सर नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर गली में भर जाता है। इससे न केवल ग्रामीणों बल्कि छात्राओं का आना जाना भी मुश्किल हो जाता है।

तिगाँव मार्ग पर ही दो निजी स्कूल और हैं और मुख्य मार्ग भी है। इस वजह से रोज हजारों लोगों का आवागमन होता है। पानी निकासी के लिए रजवाहे के पास जो पंप लगाया है

उसमें खराबी आने की वजह से परेशानी अधिक बढ़ गई है। कई दिन से गली में गंदा पानी भरा है। दोपहिया वाहन चालक पानी में गिर रहे हैं। स्कूल की दीवार पर सीलन आ गई है।

तिगांव में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि तिगांव में जब से सीवर लाइन का काम शुरू हुआ है, तभी से हालात खराब हैं। इतने साल बीत जाने के बाद भी आज तक कोई ग्राम पंचायत पानी निकासी के इंतजाम नहीं कर सकी है।

मानसून में तो हालात और अधिक खराब हो जाएंगे। पिछली वर्षा में तो इस गली में दो-दो फुट पानी भर गया था। आसपास दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित हो रही है।

कीचड़ की वजह से गली से निकलना मुश्किल हो रहा है। बच्चे व बुजुर्ग तो इस गली से निकल ही नहीं सकते।


बता दें कुछ दिन पहले विधायक राजेश नागर ने पंचायत व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तिगांव बुलाया था। पानी निकासी के इंतजाम मानसून से पहले करने के लिए कहा था।

वे कई बार इस मामले को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि पानी निकासी के इंतजाम किए जा रहे हैं।

Himanshi Kaushik

Recent Posts

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है: कशीना

भगवान आस्था है, मां पूजा है, मां वंदनीय हैं, मां आत्मीय है, इसका संबंध सिद्ध…

4 days ago

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

2 weeks ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

3 months ago