राजेश खन्ना को मारा गया था जोरदार तमाचा,कहा “स्टार तुम अपने घर में होंगे ” – जानिए कौन था वो शख्स

0
952
 राजेश खन्ना को मारा गया था जोरदार तमाचा,कहा “स्टार तुम अपने घर में होंगे ” – जानिए कौन था वो शख्स

राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरहिट अभिनेताओ में से एक हैं। अपने अलग अंदाज़ और एक्टिंग से राजेश ने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। दर्शकों ने भी राजेश को खूब प्यार दिया है। बेशक आज राजेश हमारे बीच नहीं हैं लेकिन आज भी राजेश दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। एक समय में राजेश का स्टारडम भी काफी ज्यादा था।

लेकिन एक किस्सा राजेश की जिंदगी में ऐसा हुआ था जिससे राजेश भी कुछ समय के लिए अपना स्टारडम भूल गए थे।राजेश खन्ना को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है। अपनी मेहनत से ही राजेश ने इस स्टारडम को हासिल किया था।

राजेश खन्ना को मारा गया था जोरदार तमाचा,कहा "स्टार तुम अपने घर में होंगे " - जानिए कौन था वो शख्स

लेकिन एक बार राजेश एक एक्टर के गुस्से का शिकार हो गए थे। ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि महमूद थे। महमूद भी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और फिल्म निर्देशक रह चुके हैं। कहा जाता है कि महमूद ने एक बार राजेश को सरेआम तमाचा जड़ दिया था।

दरअसल एक बार महमूद जनता हवलदार नाम की फिल्म बना रहे थे। इस फिल्म को 1979 में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म में महमूद ने राजेश को कास्ट किया था। उस समय राजेश का स्टारडम भी सांतवे आसमान पर था।

राजेश खन्ना को मारा गया था जोरदार तमाचा,कहा "स्टार तुम अपने घर में होंगे " - जानिए कौन था वो शख्स

इस फिल्म कि शूटिंग के दौरान महमूद के बेटे राजेश से मिलते हैं और उन्हें हैलो कहते हुए आगे निकल जाते हैं। लेकिन राजेश को महमूद के बेटे की ये बात पसंद नहीं आई।

क्योंकि उस समय राजेश का स्टारडम काफी हाई था तो जब महमूद के बेटे ने उन पर ध्यान नहीं दिया तो राजेश को काफी बुरा लगा जिसके बाद से ही राजेश ने महमूद को परेशान करना शुरू कर दिया।

राजेश खन्ना को मारा गया था जोरदार तमाचा,कहा "स्टार तुम अपने घर में होंगे " - जानिए कौन था वो शख्स

राजेश शूटिंग पर लेट आया कटे थे जिससे शूटिंग में कई परेशानी भी आ रही थी। बस फिर क्या महमूद ने भी राजेश को सबक सिखाने का फैसला कर लिया।

एक बार जब राजेश सेट पर पहुंचे तो महमूद ने राजेश को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान महमूद ने राजेश से कहा कि

“ तुम सुपरस्टार घर के होंगे मैंने तुम्हें फिल्म पूरा करने के पैसे दिए हैं तो तुम्हें ये काम करना होगा”

बस इसके बाद सब कुछ ठीक हो गया और सही समय से शूटिंग भी पूरी हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here