मोनालिसा ने बीच सड़क दिखाई रोमांटिक अदाएं, कहा- अब खुद को छिपाऊं कहां

0
576
 मोनालिसा ने बीच सड़क दिखाई रोमांटिक अदाएं, कहा- अब खुद को छिपाऊं कहां

वीडियो क्लिप की ओपनिंग में मोनालिसा ने एक मोपेड पर पीछे बैठी हुई हैं। उन्होंने पिंक कलर की बहुत रिलीविंग ड्रेस पहनी हुई है। वे पति विक्रांत के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ रोमांस करती दिख रही हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी चुलबुली अदाओं से अपने फैंस को लुभाती रहती हैं। वे नए नए एक्सपिरमेंट के जरिए दर्शकों को वीडियो क्लिप बनाती रहती हैं

इस बार एक्ट्रेस ने मोपेड पर पति विक्रांत के साथ रोमांटिक अदाएं दिखाई हैं। धप्पा वेब सीरीज़ की एक्ट्रेस ने कई गेटअप में अपनी पिक्स शेयर की हैं।

मोनालिसा ने बीच सड़क दिखाई रोमांटिक अदाएं, कहा- अब खुद को छिपाऊं कहां

वीडियो क्लिप की ओपनिंग में मोनालिसा ने एक मोपेड पर पीछे बैठी हुई हैं। उन्होंने पिंक कलर की बहुत रिलीविंग ड्रेस पहनी हुई है। वे पति विक्रांत के कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ रोमांस करती दिख रही हैं।

वहीं उनके साथ विक्रांत बहुत रिलेक्स मूड में दिख रहे हैं। वे स्कूटर की राइड पर हैं, इस दौरान बैकग्राउंड में जिस्म फिल्म का गाना जादू है नशा है सुनाई देता है।

मोनालिसा ने इसमें तीन अलग-अलग गेटअप दिखाए हैं। मोनालिसा ने दूसरी पिक्स रेड टॉप और ब्लैक स्कर्ट में लुक दिखाया है।

मोनालिसा ने बीच सड़क दिखाई रोमांटिक अदाएं, कहा- अब खुद को छिपाऊं कहां

उनके पति विक्रांत ब्लैक टी शर्ट और ट्राउज़र में दिखाई दे रहे हैं। तीसरे सीन में वो व्हाइट ड्रेस में नज़र आ रही हैं। इसमें उनके पति विक्रांत भी सेम कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।

मोनालिसा ने बीच सड़क दिखाई रोमांटिक अदाएं, कहा- अब खुद को छिपाऊं कहां

मोनालिसा ने जिस गाने पर ये वीडियो शूट किया है वो साल 2003 में आई जिस्म फिल्म का है। ये मूवी ज़बरदस्त हिट हुई थी।

मोनालिसा ने बीच सड़क दिखाई रोमांटिक अदाएं, कहा- अब खुद को छिपाऊं कहां

इसका गाना Jaadu Hai Nasha Hai तो ब्लाक बस्टर साबित हुआ था। इस गीत को श्रेया घोषाल ने आवाज़ दी थी। इस गाने के बोल Neelesh Misra ने लिखे हैं। वहीं संगीतM M Kreem ने दिया है।

मोनालिसा ने बीच सड़क दिखाई रोमांटिक अदाएं, कहा- अब खुद को छिपाऊं कहां


मोनालिसा की इस पोस्ट पर इंस्टा यूजर्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर्स ने एक्ट्रेस के लिए शानदार कॉमेन्ट करते हुए लिखा है loves Beautiful cauple, वहीं ज्यादातर फैंस ने इस वीडियो अमेज़िंग बताया है। 24 घंटे से कम समय में इस वीडियो को 13 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस पसंद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here