Too Hot To Handle: कुछ ज्यादा ही टाइट कपड़े पहन सड़कों पर निकल गई चोपड़ा गर्ल….

0
1071
 Too Hot To Handle: कुछ ज्यादा ही टाइट कपड़े  पहन  सड़कों पर निकल गई चोपड़ा गर्ल….

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की पोती साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) हमेशा अपने कपड़ों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. अब एक बार फिर से साक्षी चोपड़ा का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Too Hot To Handle: कुछ ज्यादा ही टाइट कपड़े पहन सड़कों पर निकल गई चोपड़ा गर्ल....

ये साक्षी चोपड़ा का कोई लेटेस्ट फोटोशूट नहीं है बल्कि उन्हें पैपराजी ने मुंबई में बीच पार्टी में जाते वक्त स्पॉट किया. साक्षी चोपड़ा की इस दौरान की तस्वीरें सोशल पर सामने आई है और उनके लुक के खूब चर्चे हो रहे हैं. तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई साक्षी चोपड़ा के इस डेयरिंग लुक के ही चर्चे कर रहा है.

Too Hot To Handle: कुछ ज्यादा ही टाइट कपड़े पहन सड़कों पर निकल गई चोपड़ा गर्ल....

साक्षी चोपड़ा के इस लुक की बात करें को सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बीच पार्टी के लिए साक्षी ने काफी बोल्ड लुक ऑप्ट किया था. इस दौरान उन्होंने व्हाइट टैंक टॉप पहना हुआ था.

Too Hot To Handle: कुछ ज्यादा ही टाइट कपड़े पहन सड़कों पर निकल गई चोपड़ा गर्ल....

इस टॉप को साक्षी ने ऑरेंज कलर के शॉर्ट्स के साथ टीम अप किया था. साक्षी की ये हॉट पैंट्स हद से ज्यादा टाइट थे. पब्लिक प्लेस में साक्षी को इस लुक में देखकर किसी की भी नजरें हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं.

Too Hot To Handle: कुछ ज्यादा ही टाइट कपड़े पहन सड़कों पर निकल गई चोपड़ा गर्ल....

आपको बता दें कि साक्षी चोपड़ा रामायण बनाने वाले मशहूर प्रोड्यूसर रामानंद सागर की परपोती हैं. साक्षी चोपड़ा की मां मीनाक्षी सागर रामानंद सागर के छोटे बेटे मोती सागर की बेटी हैं.

Too Hot To Handle: कुछ ज्यादा ही टाइट कपड़े पहन सड़कों पर निकल गई चोपड़ा गर्ल....

बता दें कि साक्षी की मां मीनाक्षी सागर ने 2018 में मामिक सिंह से शादी की हैं. वहीं साक्षी चोपड़ा के अंकल आकाश चोपड़ा भी एक एक्टर है. इंस्टाग्राम पर तबाही मचाने के साथ साक्षी चोपड़ा का यूट्यूब पर भी एक अकाउंट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here