फरीदाबाद में चल रहा है खुले आम मौत का तांडव, हमलावरों ने युवक की दिनदहाड़े की हत्या

0
497
 फरीदाबाद में चल रहा है खुले आम मौत का तांडव, हमलावरों ने युवक की दिनदहाड़े की हत्या


फरीदाबाद में किसी विवाद के चलते एक युवक की समूह में लोगों ने की हत्या। बताया जा रहा है की युवक फरीदाबाद में सेक्टर 17 के प्रेमनगर झुकी में रहता है। लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि युवक ऑटो चालक है जोकि शाम के समय शराब लेने के लिए सेक्टर-29 के ठेके की ओर जा रहा था ।

रास्ते में रोड पार करते समय युवक कार के सामने आ गया और इसके बाद किसी विवाद के चलते इनमें झगड़ा होना शुरू हो गया।

फरीदाबाद में चल रहा है खुले आम मौत का तांडव, हमलावरों ने युवक की दिनदहाड़े की हत्या

झगड़ा इतना बढ़ गया की यह हाथापाई का रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि युवक को समूह में पीटा गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने बताया हमलावरों ने युवक को बहुत बुरी तरह से पीटा जिससे युवक को अपने पैरों पर चलने में भी समस्या हो रही थी और वह उठ भी नहीं पा रहा था।

फरीदाबाद में चल रहा है खुले आम मौत का तांडव, हमलावरों ने युवक की दिनदहाड़े की हत्या

घटनास्थल पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायल अवस्था में ही उस व्यक्ति को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बीके हॉस्पिटल जिसे बादशाह खान अस्पताल भी कहा जाता है मैं भर्ती कराया। युवक की हालत इतनी ज्यादा खराब थी की बीके अस्पताल से युवक को दिल्ली के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

फरीदाबाद में चल रहा है खुले आम मौत का तांडव, हमलावरों ने युवक की दिनदहाड़े की हत्या

दिल्ली ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। आपको बता दें थाना प्रभारी सुभाष कुमार का कहना है की युवक को बीके अस्पताल में पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर भर्ती करवा दिया गया था परंतु दिल्ली में रेफर करने के बाद रास्ते में हैं युवक की मौत हो गई। हमलावरों को ढूंढा जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here