फरीदाबाद में तीन साल बाद भी पूरी नहीं बनी सड़क, केंद्रीय मंत्री ने किया था शुभारम्भ

0
801
 फरीदाबाद में तीन साल बाद भी पूरी नहीं बनी सड़क, केंद्रीय मंत्री ने किया था शुभारम्भ

फरीदाबाद में यहां के लोग टूटी सड़कों कच्ची गलियों और हल्की सी बारिश के बाद कॉलोनी में जलभराव जैसी समस्याओं से बेहद परेशान नजर आते हैं। लोगों द्वारा शिकायतें करने के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है। ऐसा ही कुछ सैनिक कॉलोनी के हजारों लोगों में देखने मिला ।

फरीदाबाद में तीन साल बाद भी पूरी नहीं बनी सड़क, केंद्रीय मंत्री ने किया था शुभारम्भ

आपको बता दें की सैनिक कॉलोनी में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 15 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने का शुभारंभ किया । सड़क बनाने में 16.75 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस शुभारंभ के लगभग 3 वर्ष बाद भी यह सड़क अधूरी ही पड़ी है।

आपको बता दें कि यह पूरी सड़क लगभग 15 किलोमीटर लंबी है जिसमें 12 किलोमीटर भीतरी और 3 किलोमीटर बाहरी सड़क है। आपको बता दें 2019 में हुए शुभारंभ के पश्चात यह सड़क मात्र 3 किलोमीटर तक ही बन पाई है। शेष सड़क ऐसे ही अधूरा पड़ा हुआ है।

फरीदाबाद में तीन साल बाद भी पूरी नहीं बनी सड़क, केंद्रीय मंत्री ने किया था शुभारम्भ

जोकि हल्की बारिश के पश्चात भी एक तालाब की भर्ती दिखाई देता है। आपको बता दें कि इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को इस क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना के साथ कॉलोनी के कई और लोग भी ज्वाइंट कमिश्नर एनआईटी गौरव अंतिल से मुलाकात करने पहुंचे और उनके सामने सभी समस्याओं को उजागर किया।

फरीदाबाद में तीन साल बाद भी पूरी नहीं बनी सड़क, केंद्रीय मंत्री ने किया था शुभारम्भ

आपको बताते ज्वाइंट कमिश्नर ने इस मामले से संबंधित एचसीएल नितिन कादयान को सूचना पहुंचाई और इसके बारे में जानकारी। आपको बता दें ने कहा कि लोगों को जितनी भी समस्याएं हो रही है उसे 2 दिन में पूरा किया जाएगा और यह कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here