फरीदाबाद: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Sunrise Hospital ने शुरू की अनोखी पहल

0
1343
 फरीदाबाद: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Sunrise Hospital ने शुरू की अनोखी पहल

मिशन जागृति द्वारा महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर (Self-reliant women and daughters in Faridabad) बनाने के लिए आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र (Self-reliant Skill Development Center) की स्थापना कड़ी गई है जो की एक बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) और दूसरा राहुल कॉलोनी मे है। इन केंद्रों पर महिलाओं और बेटियों को सिलाई सिखाने के साथ-साथ उन्हें सिलाई का काम (sewing work) भी दिलवाया जा रहा है।

फरीदाबाद स्थित सनराइज हॉस्पिटल (Sunrise Hospital) ने इसकी पहल की है। हॉस्पिटल ने अपने स्टाफ और डॉक्टर की ड्रेस सिलने के लिए दी ताकि केंद्र पर काम कर रही महिलाओ को काम मिले और वो आत्मनिर्भर हो सके।

फरीदाबाद: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Sunrise Hospital ने शुरू की अनोखी पहल

आज मिशन जागृति आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र की संयोजिका संतोष अरोड़ा ने अपने पहले ऑर्डर को पूरा किया और सिले हुए कपड़े हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सुमित को दिए।

फरीदाबाद: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Sunrise Hospital ने शुरू की अनोखी पहल

इस अवसर पर सनराइज हॉस्पिटल के डॉ. सुमित ने कहा की वो इन महिलाओ और बेटियों को ओर भी काम देंगे जिस से वे आत्मनिर्भर बनेगी और अच्छे से अपने परिवार का गुजारा कर पाएगी। उन्होंने कहा की आत्मनिर्भर का अर्थ एक व्यक्ति विशेष को किसी और के सहारे न रहकर अपने स्वयं के सहारे रहना चाहिए। हम किसी और के भरोसे पर न रहे और स्वयं कोई ऐसा काम करे जिससे हमारा जीवन यापन हो सके।

फरीदाबाद: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए Sunrise Hospital ने शुरू की अनोखी पहल

उन्होंने दूसरे संगठनों से भी अहवाहन किया की मिशन जागृति के आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र को काम दिया जाए। इस अवसर पर दिव्या अग्रवाल, रेनू शर्मा, दीपा सहदेव, दिनेश राघव, विकास कश्यप, अशोक भटेजा, अश्विनी चौधरी, प्रेमराज बाल्मीकि, संजय पाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here