ग्रेटर फरीदाबाद के सीवर और सड़कों में होगा सुधार, अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के मिले आदेश

0
316
 ग्रेटर फरीदाबाद के सीवर और सड़कों में होगा सुधार, अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के मिले आदेश

ग्रेटर फरीदाबाद में कई जगहों पर सड़कों की हालत बेहद खराब स्थिति में है। लगातार लोगों की शिकायतें बिजली को लेकर भी की जा रही हैं। इसके अलावा प्रशासन द्वारा पानी की सुविधा को लेकर भी लोगों की शिकायतें कम नहीं है। लोगों को इन सभी सुविधाओं से अभी तक कुछ नहीं मिला है।

ग्रेटर फरीदाबाद के सीवर और सड़कों में होगा सुधार, अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के मिले आदेश

परंतु अब ग्रेटर फरीदाबाद में इन सभी परेशानियों को सुधारने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल मलिक ने सेक्टर 12 लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और उक्त सुविधाओं को जल्द ही पूरा करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिया।

समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में बड़ी संख्या में आबादी बढ़ रही है। ऐसे में यहां बिजली, पानी, सीवरेज, सड़क व पौधरोपण जैसे अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करना होगा।

ग्रेटर फरीदाबाद के सीवर और सड़कों में होगा सुधार, अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के मिले आदेश

उन्होंने बताया कि 2500 बिस्तर की सुविधा के साथ मां अमृता आनंदमयी द्वारा स्थापित अस्पताल भी अगस्त माह में जनता को समर्पित किया जा सकता है। इससे यहां प्रतिदिन हजारों मरीजों व अन्य लोगों का आना-जाना बढ़ेगा।

इस क्षेत्र में वीवीआईपी आगमन को देखते हुए यहां सभी सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करना होगा। मलिक ने आदेश दिए कि अमृता अस्पताल के आस-पास की सभी सड़कों का निर्माण कार्य 15 अगस्त से पहले पूरा कर लें।

ग्रेटर फरीदाबाद के सीवर और सड़कों में होगा सुधार, अधिकारियों को जल्द कार्य शुरू करने के मिले आदेश

इसके साथ ही उन्होंने 30 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए बिजली कनेक्शन देने के बिजली िवभाग को निर्देश दिए। इस दौरान कई स्थानों पर पानी की लाइनों में गैप की समस्या भी बैठक के दौरान रखी गई।

इस पर सीईओ ने निर्देश दिए कि एचएसवीपी के अधिकारी इसकी सूचना एफएमडीए के अधिकारियों को दें और तालमेल कर इस काम को पूरा करें। फरीदाबाद को ग्रेटर फरीदाबाद से जोड़ने वाले पुलों की भी मरम्मत करने के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here