फरीदाबाद में बैंक अधिकारी बन लूटे 29000 रुपए, आरोपी फ़रार पुलिस कर रही है तलाश

0
341
 फरीदाबाद में बैंक अधिकारी बन लूटे 29000 रुपए, आरोपी फ़रार पुलिस कर रही है तलाश

फरीदाबाद में बहुत से मामले सामने आ रहे हैं जिसमें आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी या बैंक अधिकारी बोलकर लोगों से ठगी करते हैं और फरार हो जाते हैं। 2022 में लगातार ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें बुजुर्गों को बहुत तेजी से शिकार बनाया जा रहा है।

लेकिन कई बार यह ठग युवाओं को भी अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही मामला फरीदाबाद की भूर कॉलोनी के एक व्यक्ति के साथ देखने को मिला।

फरीदाबाद में बैंक अधिकारी बन लूटे 29000 रुपए, आरोपी फ़रार पुलिस कर रही है तलाश

आपको बता दें कि साइबर ठगों ने व्यक्ति के फोन पर खुद को बैंक अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड से होने वाली पेमेंट में कुछ कमियों को दूर करने के लिए बताया।

इसी तरह से ठाकुरों ने व्यक्ति से ₹29000 ठग लिए। पीड़ित ने इस पूरे ना मिले की शिकायत साइबर थाना सेंट्रल में जाकर की जिसके बाद से इस पूरे केस की जांच पड़ताल की जा रही है और पुलिस द्वारा और उपयोग की लगातार तलाश की जा रही है।

फरीदाबाद में बैंक अधिकारी बन लूटे 29000 रुपए, आरोपी फ़रार पुलिस कर रही है तलाश

पुलिस ने बताया कि पीड़ित का नाम राघवेंद्र शर्मा बताया जा रहा है और वह खेड़ी कला में स्थित भूर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है। राधवेंद्र ने बताया की 27 जून को दोपहर में उनके पास एक फोन आया जिसमें फोन करने वाले शख्स खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सर्विस विभाग का अधिकारी बता रहा था

उसने क्रेडिट कार्ड के उपयोग में होने वाली सभी समस्याओं के बारे में पूछा और राधवेंद्र ने उस अधिकारी को सभी समस्याओं के बारे में बताया। इसमें राधवेंद्रने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट ना होने की बात भी बताइए।

फरीदाबाद में बैंक अधिकारी बन लूटे 29000 रुपए, आरोपी फ़रार पुलिस कर रही है तलाश

इसके बाद ठगने राधवेंद्र को एक लिंक भेजा और क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारियों को उसमें भर देने और सबमिट करने की बात कही।

जैसे ही राधवेंद्र ने सारी जानकारी भरने के बाद उसे सबमिट किया तभी करीब ₹29000 कट गए। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस राधवेंद्र की शिकायत को दर्ज करने के बाद आरोपियों को ढूंढने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here