फरीदाबाद में बुधवार को हुई बारिश ने शहर की सड़कों पर गाड़ियों की कतार लगा दी। बता दें फरीदाबाद में लगभग 20 जगहों पर 97 मिमी बारिश हुई। जिसने पूरे शहर में जाम की स्थिति पैदा कर दी। बता दें फरीदाबाद में बारिश लगभग 7:30 बजे शुरू हुई। बारिश के साथ साथ तेज आंधी भी देखने को मिली जिसके चलते कई जगहों पर पेड़ भी गिरे हुए दिखाई दिये। पूरे दिन लोग जलभराव से परेशान दिखाई दिये।
बता दें फरीदाबाद मे पानी के निकासी की बेहतर सुविधा ना होने के चलते शहरवासियों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है।
जलभराव के कारण तिपहिया वाहन मिलने में और लोगों को सार्वजनिक वाहनों बस अड्डा, मेट्रो, रेलवे स्टेशन तिपहिया स्टेंड तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सुबह के समय बारिश होने से कुछ स्कूलों में छात्रों की संख्या कम रही। जबकि दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही। इससे लोगों को खासी दिक्कत रही।
इसके अलावा जवाहर कॉलोनी की 60 फुट रोड पर नालों की समुचित सफाई नहीं होने के कारण नालों का गंदा पानी सड़कों पर भर गया। पार्को और सड़कों के किनारे बने रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम की सफाई नहीं होने के कारण पानी उनमें गया नहीं। पानी सड़कों पर भरा रहा।
इसके अलावा बहुत से ऐसे जगह हैं जहां पानी का अंबार नजर आया। लोगों को इन जलभराव वाली जगह पर से जाने में और अपने वाहन को निकालने में बहुत समस्या होती है।