फरीदाबाद के मंदिरों में प्लास्टिक बैन को लेकर आये बदलाव, पॉलीथीन के साथ प्रवेश वर्जित

0
811
 फरीदाबाद के मंदिरों में प्लास्टिक बैन को लेकर आये बदलाव,  पॉलीथीन के साथ प्रवेश वर्जित

फरीदाबाद में प्लास्टिक बैन को लेकर कई जगहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए अलग तैयारियां की जा रही है। कई जगहों पर कुछ संस्थानों द्वारा कपड़े के थैले बांटे जा रहे हैं और साथ में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद में मंदिरों में भी प्लास्टिक के इस्तेमाल ना करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके लिए प्लास्टिक की प्लेट की जगह भंडारे में क्या प्रसाद में लोगों को पत्तल दिया जा रहा है ।

फरीदाबाद के मंदिरों में प्लास्टिक बैन को लेकर आये बदलाव, पॉलीथीन के साथ प्रवेश वर्जित

इसके अलावा आपको बता दें कि मंदिरों की बोर्ड पर प्लास्टिक बैन भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा सुबह और शाम को आरती के बाद लोगों को प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इसके अलावा यदि कोई भी व्यक्ति मंदिर में पॉलिथीन लेकर आता है तो उसे मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया जाता है।

फरीदाबाद के मंदिरों में प्लास्टिक बैन को लेकर आये बदलाव, पॉलीथीन के साथ प्रवेश वर्जित

लोगों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए उन्हें बाहर से ही स्टील की थाली दी जाती है जिससे वह अंदर जा कर पूजा कर सके और वापस लौटते समय वह थाली उनसे ले ली जाती है।

इस तरीके से लोगों में प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए संदेश दिया जाता है। आपको बता दें कि हाल ही में फरीदाबाद में प्रशासन द्वारा सिंगल उस प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए बहुत से कड़े कानून बनाए गए हैं।

फरीदाबाद में लगभग 518 से भी ज्यादा दुकानदारों के भी चालान काटे जा चुके हैं। प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और साथ ही लगातार दुकानों वह बाजारों में जा जाकर जांच भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here