फरीदाबाद में दिल जितने वाली सिटी बसों से नाराज़ हैं लोग, बस स्टॉप पर नहीं रुकती सिटी बस

0
915
 फरीदाबाद में दिल जितने वाली सिटी बसों से नाराज़ हैं लोग, बस स्टॉप पर नहीं रुकती सिटी बस

फरीदाबाद में लोगों की सुविधा और किराए को कम करने के लिए शहर में सिटी बस सेवा दी जा रही है। सिटी बस के शुरू होने पर लोगों में इसकी खुशी देखी जा सकती थी।

सिटी बसें केवल मुख्य सड़कों तक ही सीमित नहीं है वह ग्रामीण इलाकों में भी देखी जा रही है। परंतु कुछ समय से लोगों द्वारा सिटी बस को लेकर गुस्सा और नाराजगी देखने को मिल रहे हैं।

फरीदाबाद में दिल जितने वाली सिटी बसों से नाराज़ हैं लोग, बस स्टॉप पर नहीं रुकती सिटी बस

दरअसल लोगों का कहना है की सिटी बसों के लिए बस स्टॉप बनाया गया है। लेकिन बस चालक द्वारा सिटी बस को बस स्टॉप पर ना रोक कर रेड लाइट पर रोका जा रहा है।

लोगों का आरोप है की सिटी बस चलाने वाले ड्राइवर बस के इंतजार में खड़े लोगों को देख कर भी अनदेखा कर देते हैं और बस को बिना रुके ही आगे बढ़ा देते हैं।

फरीदाबाद में दिल जितने वाली सिटी बसों से नाराज़ हैं लोग, बस स्टॉप पर नहीं रुकती सिटी बस

लोगों ने बताया की इस वजह से लोगों को मनमाना किराया मांगने वाले वाहनों पर सवार होना पड़ता है। इसके अलावा लोगों ने बताया कि सिटी बस केवल बिना बरसात के मौसम में ही सुविधाजनक साबित हुई है।

फरीदाबाद में दिल जितने वाली सिटी बसों से नाराज़ हैं लोग, बस स्टॉप पर नहीं रुकती सिटी बस

क्योंकि यह बारिश में बाकी बसों के मुकाबले जल्दी ही खराब हो जाती है। बस के खराब हो जाने से यात्रियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here