ग्रेटर फरीदाबाद के अमृतानंदमयी निर्माणाधीन अस्पताल के आसपास साफ सफाई की जा रही है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में पक्की सड़कों का इंतजाम भी किया जा रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि बिजली पानी आदि इन सभी समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि इसे क्षेत्र से प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं दरअसल आपको बता दें की यह सभी तैयारियां भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए किया जा रहा है।
आपको बता दें कि यहां पर चल रहे सभी कार्यों की लगातार निरीक्षण भी की जा रही है। हाल ही में बुधवार को एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वह अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक यहां कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
उन्होंने एफएमडीए और एचएसवीपी इसके अलावा बिजली निगम सहित अन्य विभागों के सभी अधिकारियों संग एक काम की समीक्षा की।
आपको बता दें कि अनिल मलिक अन्य अधिकारियों को 15 अगस्त से पहले अस्पताल के आसपास सभी कार्यों को पूरा कर लेने का आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
इसके अलावा उन्होंने यह निर्देश दिए की सड़कों के निर्माण के अलावा पौधारोपण का कार्य भी जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाए उन्होंने जहां जहां पौधे लगाने हैं वहां पर जाकर की निर्देशित की। आपको बता दें अस्पताल का उद्घाटन 24 अगस्त को होना तय हुआ है ।
इससे पहले आसपास के इलाकों की सफाई और सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाने का बात कहा गया है। आपको बता दें की अस्पताल के आसपास सड़क निर्माण के अलावा बिजली विभाग द्वारा भी कार्य को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद में अलग-अलग जगहों पर 14 ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा बाकी ट्रांसफार्मरों को जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा बिजली निगम अधिकारियों ने इस प्लांट को जल्द ही बिजली मुहैया कराने की बात कही है।