फरीदाबाद में नौ किलोमीटर लम्बी सिंगल लेन सड़क पर लगता है रोजाना जाम, चौडाई कम होने से खाई में गिरने का भी है खतरा

0
829
 फरीदाबाद में नौ किलोमीटर लम्बी सिंगल लेन सड़क पर लगता है रोजाना जाम, चौडाई कम होने से खाई में गिरने का भी है खतरा

फरीदाबाद में कई जगहों पर जाम की स्थिति देखने को मिलती है। ज्यादातर जगहों पर जलभराव के कारण जाम की स्थिति ज्यादा देखने को मिलती है। लेकिन आईएमटी पुल से लेकर प्रहलादपुर तक जाम का अलग ही वजह देखा जा रहा है बता दें यहां पर जाम का कारण सड़क का सिंगल लेन होने से है।

फरीदाबाद में नौ किलोमीटर लम्बी सिंगल लेन सड़क पर लगता है रोजाना जाम, चौडाई कम होने से खाई में गिरने का भी है खतरा

आपको बता दें कि यहां पर से लगभग 50000 तक की आबादी रोजाना गुजरती है क्योंकि यह एक मुख्य सड़क है। जब लोग सुबह अपने काम पर जाते हैं और शाम को काम से वापस लौटते हैं वह पर और भी ज्यादा जाम लग जाता है। जो लोग रोजाना इस रोड पर सफर करते हैं वह प्रशासन से गुहार भी लगाते हैं कि इस रोड को दो लेन कर दिया जाए।

सिंगल लेन होने की वजह से इन सड़कों पर ज्यादा जान देखने को मिलता है लोगों ने जाम से परेशान होकर उपायुक्त को इससे संबंधित पत्र भी लिखा लेकिन अभी तक इस सड़क को दो लेन की मंजूरी नहीं दी गई।

फरीदाबाद में नौ किलोमीटर लम्बी सिंगल लेन सड़क पर लगता है रोजाना जाम, चौडाई कम होने से खाई में गिरने का भी है खतरा

आपको बता दें कि यह सिंगल ले लेन लगभग 9 किलोमीटर लंबा है इंदिरा आईएमटी पुल से प्रहलादपुर तक इस लंबे सड़क पर कई गांव और शहरों से लोग सफर करते हैं । इसके अलावा यहां पर कामकाजी लोग और स्कूल कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों द्वारा भी इस सड़क का प्रयोग किया जाता है यदि दो बार आपस में आमने-सामने आ गए तो इस रोड से निकलना मुश्किल हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here