फरीदाबाद में नाले में युवक के गिरने से हुई मौत, रात को घर से टहलने निकला था युवक

0
872
 फरीदाबाद में नाले में युवक के गिरने से हुई मौत, रात को घर से टहलने निकला था युवक

फरीदाबाद में सीवरों और नालों की समस्या से लोग पहले ही परेशान थे पर अब ये समस्या और भी बढ़ गई। बता दें पहले सीवर के ओवरफ्लो और नालों के भर जाने से सारा पानी सड़कों पर आ जाने से लोग परेशान रहते थे। पर अब ये समस्या लोगों की जान से जुड़ चुकी है।

आपको बता दें राजीव कॉलोनी में एक युवक की नालें में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक का पैर फिसलने से वह नाले में गिरा और बाहर नहीं निकल सका। जिसके कारण नाले में ही युवक की मौत हो गई।

फरीदाबाद में नाले में युवक के गिरने से हुई मौत, रात को घर से टहलने निकला था युवक

पुलिस को सूचित करने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया । पुलिस ने शव को शहर के बीके अस्पताल में पहुंचा दिया।

बताया जा रहा है की युवक का नाम शंकर है जो कि 25 वर्ष के थे और राजीव कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है की शंकर बुधवार की रात को भोजन के उपरांत घर के पास में टहलने नीकले थे। लेकिन अपने घर वापस ना पहुंचे।

फरीदाबाद में नाले में युवक के गिरने से हुई मौत, रात को घर से टहलने निकला था युवक

शंकर के परिजन ने शंकर को जगह जगह ढूंढा पर शंकर का कुछ पता ना चल सका। अगले ही दिन शंकर का शव सुबह सुबह नाले में मिला जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया।

पुलिस से जानकारी मिली की शंकर मूल रूप से बिहार का रहने वाला था उसकी पत्नी इस समय मायके गई हुई है और पत्नी के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा तब शव बीके अस्पताल में ही रहेगा।

फरीदाबाद में नाले में युवक के गिरने से हुई मौत, रात को घर से टहलने निकला था युवक

ऐसी बहुत सी खबरें देखने को मिलती है जहां सीवर में और नाले में किसी ना किसी मनुष्य और जानवर की मौत होती रहती है। यदि प्रशासन द्वारा नालों के किनारे रेलिंग या छोटी दीवार बना दी जाये तो शायद इन घटनाओं को रोका जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here