फरीदाबाद में इस जगह से जाने वाले कांवड़िये हो जायें सावधान, नर्क से होगा गुजरना

0
772
 फरीदाबाद में इस जगह से जाने वाले कांवड़िये हो जायें सावधान, नर्क से होगा गुजरना

फरीदाबाद में पुलिस ने बाईपास के आउटर रोड को कांवड़ यात्रा के लिए चुना है। कांवड़ लाने वाले आगरा नहर के किनारे बने सिंगल रोड से गुजरेंगे लेकिन एनबीटी पड़ताल में इस मार्ग में कई खामियां मिलीं।

फरीदाबाद में इस जगह से जाने वाले कांवड़िये हो जायें सावधान, नर्क से होगा गुजरना


सड़क के किनारे कई जगहों पर कूड़े के ढेर और गंदगी दिखी तो कई जगह गड्ढे मिले। इस मार्ग में लावारिस पशु भी बहुत थे। इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने नगर निगम की ड्यूटी लगाई है लेकिन अभी कुछ होता दिख नहीं रहा है।

फरीदाबाद में इस जगह से जाने वाले कांवड़िये हो जायें सावधान, नर्क से होगा गुजरना


कांवड़ यात्रा का रूट ने फरीदाबाद पुलिस ने बाईपास आउटर रोड को चुना है। आगरा नहर के साथ बने सिंगल रोड से कांवड़िये गुजरेंगे। जब एनबीटी रिपोर्टर ने पल्ला पुलिस के पास से पलवल की तरफ चलना शुरू किया तो एतमादपुर के पास सड़क में कई गड्ढे दिखाई दिए।


सड़क के किनारे ज्यादा मात्रा में कूड़ा कर्कट दिखाई दिया। कई जगह कंस्ट्रक्शन वेस्ट भी दिखाई दिया। तेज हवा चलने पर ये उड़ेगा और कांवड़ियों को परेशानी होगी।

फरीदाबाद में इस जगह से जाने वाले कांवड़िये हो जायें सावधान, नर्क से होगा गुजरना


बाईपास आउटर रोड पर कई जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। खेड़ी पुल के पास सड़क किनारे कूड़े के ढेर और पशु भी दिखे। सेक्टर 29 बड़खल चौक के पास भी सड़क के किनारे जलभराव देखने को मिला। इन सभी खामियों को दूर करने की ड्यूटी नगर निगम की है लेकिन वह अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here